बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

सनी देओल जब गदा उठाकर बनेंगे हनुमान, तो टूटेंगे गदर 2, जवान और पुष्पा 2 के सारे रिकॉर्ड

सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जाट को लेकर खासा सुर्खियों में हैं, जिसमें वह एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे। जाट के अलावा सनी कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई देने वाले हैं, लेकिन जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है रामायण। यह मेगा बजट फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं अब इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि सनी देओल इस फिल्म में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने जा रहे हैं।

हाल ही में सनी देओल ने न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों को लेकर बात की और खुद यह कंफर्म किया कि वह रामायण में हनुमान का किरदार निभाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि इस किरदार को निभाने की उनकी क्या तैयारी है, तो उन्होंने कहा, “हर किरदार अपने आप में चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन यही तो मजा है। हमें निर्देशक की दृष्टि के अनुसार किरदार को निभाना होता है ताकि दर्शक उस पर विश्वास कर सकें।”

फिल्म में इस्तेमाल होने वाले वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स को लेकर सनी ने कहा, “यह एक साइंस-फिक्शन जैसा प्रोजेक्ट है, जिसमें स्पेशल इफेक्ट्स का अहम रोल होगा, कुछ वैसा ही जैसा अवतार जैसी फिल्मों में देखा गया है। यह फिल्म निश्चित रूप से मेगा प्रोडक्शन में से एक होगी।”

अगर बात करें जाट की, तो इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी नजर आने वाले हैं। सनी देओल इन प्रोजेक्ट्स के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles