कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस यूट्यूब शो पर बैन लगाने की मांग की है।
शो के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
AICWA ने अपने पत्र में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने शो में प्रसारित हो रहे आपत्तिजनक कंटेंट की कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है।
अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप
AICWA ने पत्र में लिखा है कि इस शो के होस्ट समय रैना और जज रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी समेत अन्य लोगों ने शो में बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। एसोसिएशन के अनुसार, इस शो में परिवार और अभिभावकों के खिलाफ की गई टिप्पणियां सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकतीं।
पॉपुलैरिटी के लिए आपत्तिजनक कंटेंट का सहारा
पत्र में आगे लिखा गया है कि यह तथाकथित टैलेंट शो केवल स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर एक सस्ता बिजनेस मॉडल है। इसमें शामिल लोग स्वयंभू कॉमेडियन हैं, जो अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ाने, विचारधारा में हेरफेर करने और विवादों के जरिए पॉपुलैरिटी पाने के लिए आपत्तिजनक कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
शो को बैन करने की अपील
AICWA ने पत्र में शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि एसोसिएशन ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े सभी लोगों के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। भविष्य में कोई भी बॉलीवुड या रीजनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करेगा। हालांकि, एसोसिएशन का मानना है कि यह पर्याप्त नहीं है और सरकार से अपील की है कि वह युवाओं पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को रोकने के लिए इस तरह के कंटेंट पर सख्त कार्रवाई करे।
एसोसिएशन ने शो पर आपत्तिजनक बयानबाजी, भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाने और युवाओं पर गलत प्रभाव डालने के आरोप लगाए हैं और सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है।