मंगलवार, जुलाई 8, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

अश्लील कमेंट विवाद के बाद Samay Raina को बड़ा झटका, YouTube ने India’s Got Latent का एपिसोड किया रिमूव

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के अभद्र कमेंट के बाद विवाद और बढ़ गया था, जिसके बाद यूट्यूब ने वह एपिसोड हटा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेशनल क्रिएटर का अवॉर्ड प्राप्त कर चुके रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) में आए थे, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कई विवादित और अभद्र टिप्पणियां की थीं। पैरेंट्स की इंटीमेसी से जुड़ी टिप्पणियां सहित रणवीर ने कई ऐसे बयान दिए थे, जिससे बवाल मच गया।

विवाद बढ़ने के बाद समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, और जहां शो की शूटिंग हो रही थी, वहां पुलिस भी पहुंची थी। अब यूट्यूब ने इस पूरे मामले में बड़ा कदम उठाते हुए उस विवादित एपिसोड को हटा दिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी यूट्यूब से वीडियो हटाने की मांग की थी, जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने वह वीडियो हटा लिया।समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की शुरुआत के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है।

शो में आए गेस्ट्स अक्सर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से पहले भी विवाद उठ चुका है। उर्फी जावेद, राखी सावंत, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, टोनी कक्कड़ और कई स्टैंड-अप कॉमेडियंस समय रैना के शो में शामिल हो चुके हैं। समय रैना के यूट्यूब चैनल पर करीब 7.41 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि उनके इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

रणवीर इलाहाबादिया, जो बीयरबाइसेप्स के नाम से प्रसिद्ध हैं, ने समय रैना के शो में किए गए विवादित कमेंट्स के लिए माफी मांगी। आलोचनाओं के बाद उन्हें 20 लाख फॉलोअर्स का नुकसान हुआ। माफी के वीडियो में रणवीर ने स्वीकार किया कि उनका मजाक “कूल” नहीं था और यह कि कॉमेडी करना उनके लिए सही नहीं है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles