‘मुन्नाभाई MBBS’ और ‘लगान’ जैसी हिट फिल्मों से पहचान बनाने वाली ग्रेसी सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्हें हाल ही में आशुतोष गोवारिकर के बेटे काणार्क की शादी में देखा गया, जहां वह अपनी प्यारी मुस्कान के साथ मौजूद थीं, जो एक समय पर लाखों दिलों को दीवाना बना चुकी थी। हालांकि, इस बार उनकी मुस्कान से ज्यादा लोगों की नजर उनके लहंगे पर अटक गई। आइए जानते हैं क्यों।
ग्रेसी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में धारावाहिक ‘अमानत’ से की थी, और फिर 2001 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ में मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया, लेकिन कई फ्लॉप फिल्मों के बाद वह इंडस्ट्री से लगभग गायब हो गईं।
View this post on Instagram
ग्रेसी सिंह ने अब तक शादी नहीं की है। उन्होंने 2013 में ब्रह्माकुमारी विश्व आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में शामिल होकर शांति का अनुभव किया। 2020 में उन्होंने ‘संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं’ में माता का रोल निभाया और फिर से टीवी पर फेमस हो गईं।
जब ग्रेसी सिंह आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में पहुंची, तो उनकी मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। वीडियो में वह अपनी लहंगा पहनने की वजह से सुर्खियां बटोर रही थीं। एक यूजर ने उनकी तुलना ‘कपिल शर्मा शो की बुआ’ से की, तो किसी ने उन्हें ‘वहीदा रहमान’ की याद दिलाई। वहीं कुछ यूजर्स ने उनके लहंगे को ‘पुराना’ और ‘मीशो वाला’ कहकर मजाक उड़ाया।