फिल्मी सितारों द्वारा विज्ञापन करने का सिलसिला सिनेमा के शुरुआती दौर से ही जारी है। जब किसी स्टार की फिल्म हिट होती थी, तो उनके पास विज्ञापनों की लाइन लग जाती थी। आज भी हालात कुछ अलग नहीं हैं—शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, लगभग हर बड़ा सितारा किसी न किसी विज्ञापन में नजर आता है, चाहे वह बड़ा ब्रांड हो या छोटा। अगर बात करें पुराने दौर की, तो अशोक कुमार और मीना कुमारी जैसे दिग्गजों का एक पुराना विज्ञापन हाल ही में चर्चा में है, जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये वाकई किसी ऐड का हिस्सा हैं। खास बात यह है कि यह विज्ञापन अंग्रेजी में है, जो उस दौर में बेहद असामान्य था।
कैसे होते थे पुराने विज्ञापन
इस ऐड की शुरुआत मीना कुमारी से होती है, जो अशोक कुमार से मिलने उनके घर पहुंचती हैं। कुछ ही पलों में अशोक कुमार की एंट्री होती है। दोनों डनलप कंपनी के गद्दे और तकिए का प्रचार करते नजर आते हैं। वीडियो में मीना कुमारी बताती हैं कि वह अशोक बाबू से मिलने आई हैं, और फिर अशोक कहते हैं कि कल शूटिंग है और यह तुम्हारे डायलॉग्स हैं। इसी बीच बैकग्राउंड वॉयस में सुनाई देता है कि “अशोक कुमार का घर कितना खूबसूरत है।” इसके बाद अशोक अपने बेडरूम की ओर इशारा करते हैं और कहते हैं, “जब भी मुझे सुकून चाहिए होता है, मैं यहीं आ जाता हूं।”
View this post on Instagram
विज्ञापन से कमाई करते थे स्टार्स
इस ऐड की खासियत सिर्फ इसके सितारे नहीं हैं, बल्कि यह भी है कि यह एक अंग्रेज़ी विज्ञापन है, जो उस दौर में बहुत कम देखने को मिलते थे। उस समय महंगे गद्दे और तकिए अमीरी की निशानी माने जाते थे। विज्ञापन में मीना कुमारी थोड़ी संकोच करती नजर आती हैं, लेकिन अशोक कुमार ने अपने अभिनय से पूरी बाज़ी मार ली। उस समय भी सितारे ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी खासी कमाई करते थे, जबकि आज के दौर में तो कई सितारे फिल्मों से ज़्यादा पैसा विज्ञापनों से कमा लेते हैं। यह ऐड साल 1953 में शूट किया गया था और आज भी इसकी झलक लोगों को हैरान कर रही है।