आसिम रियाज को ‘बैटलग्राउंड’ से बाहर किए जाने के बाद उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है। वह लगातार पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और अब उन्होंने अभिनव शुक्ला को निशाने पर लिया है। दरअसल, अभिनव ने अपनी पत्नी रुबीना दिलैक का समर्थन करते हुए आसिम की आलोचना की थी, जिसके बाद एक यूजर ने कपल को जान से मारने की धमकी दी। अभिनव ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। अब आसिम ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए अभिनव पर सहानुभूति बटोरने का आरोप लगाया है।
20 अप्रैल को अपनी इंस्टा स्टोरी में आसिम ने लिखा, “चार जज आपस में बात कर रहे थे, तो आपको बीच में बोलने के लिए किसने कहा? हीरो बनने के चक्कर में हर जगह अपनी टांग अड़ाना बंद करो – ये कोई वॉट्सऐप ग्रुप नहीं है। आप जैसे लोग तभी सामने आते हैं जब किसी और का नाम लेकर सुर्खियां बटोरनी हो। ये मामला आपका था ही नहीं, फिर भी ऐसे घुसे जैसे सब कुछ आपके इर्द-गिर्द घूमता हो।”
आसिम ने आगे लिखा, “फेक ID और नकली कमेंट्स से सहानुभूति जुटाना बंद करो। ये इंटरनेट है, कोई भी कुछ भी लिख सकता है। या तो डटकर सामना करो या फिर चुप रहो। अब फिटनेस की बात कर लें – जिसने कभी वजन नहीं उठाया, वो स्टेरॉयड्स की बात करेगा? ये बॉडी, ये एटीट्यूड मेहनत से कमाया है, और मैं किसी की सहानुभूति नहीं चाहता। मुझे बस अपने टैलेंट से अपनी जगह चाहिए… और तुम अपनी हद में रहो।”
बता दें कि ‘बैटलग्राउंड’ शो के दौरान आसिम ने रुबीना दिलैक को कहा था कि यह फिटनेस शो है और उनमें उस लेवल की फिटनेस नहीं है। इसके बाद अभिनव ने सोशल मीडिया पर आसिम की आलोचना की, जिसके चलते कपल को धमकी मिली। अब इन सब पर आसिम का यह रिएक्शन सामने आया है।