गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

BB 18: करण वीर मेहरा की जीत पर भड़के रजत दलाल, बोले- सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी लग रही है!

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हर सीजन सुर्खियों में रहता है और इसका 18वां सीजन भी इससे अलग नहीं था। इस सीजन में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और सोशल मीडिया स्टार रजत दलाल जैसे चर्चित चेहरों ने हिस्सा लिया। 19 जनवरी 2025 को करण वीर मेहरा को शो का विजेता घोषित किया गया। हालांकि अब, शो खत्म होने के करीब चार महीने बाद रजत दलाल ने जीत को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

रजत का मानना है कि करण की जीत जनता के वोटों के आधार पर नहीं हुई, बल्कि इसमें किसी सॉफ्टवेयर का खेल हो सकता है। ‘इनसाइडर विद फैसू’ में बातचीत के दौरान जब रजत से पूछा गया कि क्या करण वोट से जीते, तो उन्होंने कहा, “मुझे कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि ये वोट के आधार पर हुआ है। प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी थी। हो सकता है सॉफ्टवेयर का चक्कर रहा हो। इस बार पर्सनैलिटी के आधार पर विनर चुना गया, न कि पब्लिक वोट से।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)


रजत ने आगे ये भी दावा किया कि करण को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो व्यक्ति रिप्रेजेंट कर रहा था, उसने भी माना कि वोटिंग से विजेता नहीं चुना गया।


इसके साथ ही रजत ने कहा कि उनके अनुसार विवियन डीसेना इस शो को जीतने के ज्यादा योग्य थे। उन्होंने कहा, “विवियन जैसे इंसान के तौर पर शो में आए थे, वैसे ही बने रहे। चाहे बिग बॉस ने कितना भी प्रेशर डाला, उन्होंने कभी अपने फैसले नहीं बदले।”

गौरतलब है कि करण वीर मेहरा ‘बिग बॉस 18’ के विनर रहे, विवियन डीसेना पहले रनरअप और रजत दलाल दूसरे रनरअप बने थे। फिनाले में अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह भी शामिल थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles