गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

83 के हुए ‘जंपिंग जैक’ जितेंद्र, सुपरस्टार ने कुछ इस तरह मनाया अपना जन्मदिन, तस्वीरें आई सामने

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने 7 अप्रैल 2025 को अपना 83वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उनकी बर्थडे पार्टी में अनीता हसनंदानी, नीलम कोठारी समेत कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं। सुपरस्टार जितेंद्र ने अपने इस खास दिन को परिवार के साथ, जिसमें एकता कपूर, तुषार कपूर और अन्य करीबी दोस्त शामिल थे, जश्न मनाया। फिल्म लेखक मुश्ताक शेख ने पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें जितेंद्र अपने परिवार और दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आए। मुश्ताक ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “मशहूर शख्सियत का जश्न। सदाबहार जीतू अंकल को उनके 83वें जन्मदिन की बधाई! उनके जैसा कोई नहीं है। मैं ये बात दोहराता हूं, उनके जैसा कोई नहीं है।”

इन तस्वीरों में जितेंद्र के साथ एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, नीलम कोठारी, तनुश्री दास गुप्ता, समीर सोनी जैसे सितारे नजर आए। हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेता जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिनेता का असली नाम जितेंद्र नहीं बल्कि रवि कपूर था।

जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1964 में फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से की थी, जिसका निर्देशन और निर्माण वी. शांताराम ने किया था। फिल्म में उनकी को-स्टार अभिनेत्री राजश्री थीं। जितेंद्र ने ‘फर्ज’, ‘हमजोली’, ‘खुशबू’, ‘परिचय’, ‘प्रियतमा’, ‘तोहफा’, ‘धरमवीर’, ‘हैसियत’ और ‘आदमी खिलौना है’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया।


बॉलीवुड में ‘डांसिंग हीरो’ के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले जितेंद्र को उनकी यूनिक उछलते हुए डांस स्टाइल के लिए ‘जंपिंग जैक’ के खिताब से नवाजा गया। इस स्टाइल को देखकर ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई और 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी जोड़ी जयाप्रदा, श्रीदेवी और रीना रॉय के साथ स्क्रीन पर बहुत पसंद की जाती थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles