रविवार, अगस्त 31, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

23 साल पहले रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन-अक्षय कुमार की इस फिल्म का क्लाइमेक्स था भारत और विदेश में अलग, अब डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में से हैं, जो हर बार कुछ अलग और दमदार लेकर आते हैं। उनकी फिल्मों में न सिर्फ एंटरटेनमेंट होता है, बल्कि वो दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना लेती हैं। ऐसी ही एक फिल्म थी ‘आंखें’, जो आज से पूरे 23 साल पहले रिलीज़ हुई थी। अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ बनी यह फिल्म थ्रिलर और कॉमेडी का अनोखा मेल थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म की कहानी, निर्देशन और खासकर इसका क्लाइमेक्स लोगों को स्क्रीन से बांधकर रखता है। महज 17 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

हाल ही में डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने एक दिलचस्प खुलासा किया—उन्होंने ‘आंखें’ के लिए दो अलग-अलग क्लाइमेक्स शूट किए थे। एक भारतीय दर्शकों के लिए और दूसरा इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए। इंडिया में रिलीज हुए वर्जन में फिल्म को एक नैतिक अंत दिया गया, जहां अमिताभ बच्चन का किरदार अपने गुनाह पर पछताता है और गिरफ्तार हो जाता है। यह क्लाइमेक्स भारतीय दर्शकों की “इंसाफ चाहिए” वाली सोच के अनुसार था।

वहीं, इंटरनेशनल वर्जन में कहानी ने एक डार्क मोड़ लिया। उस वर्जन में अमिताभ का किरदार पुलिस को घूस देकर बच निकलता है और फिर अक्षय कुमार व अर्जुन रामपाल के पीछे लग जाता है। यह ट्विस्ट कहानी में और ज्यादा थ्रिल और सस्पेंस ले आया, जिससे फिल्म एक ग्लोबल थ्रिलर की तरह पेश आई।

‘आंखें’ की कहानी एक नाराज़ बैंक मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन नेत्रहीन लोगों को बैंक लूटने की ट्रेनिंग देता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, अर्जुन रामपाल और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकारों ने शानदार अभिनय किया था। डायरेक्शन विपुल शाह का था और प्रोडक्शन की बागडोर गौरांग दोषी ने संभाली थी।

अब विपुल शाह एक बार फिर वापसी कर रहे हैं अपनी अगली फिल्म ‘हिसाब’ के साथ, जिसे वह सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के सहयोग से ला रहे हैं। इस फिल्म को उन्होंने खुद डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है, जबकि आशीन ए शाह को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत और शेफाली शाह लीड रोल में नजर आएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles