गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

एक्टर-डायरेक्टर जिसे मुमताज से था प्यार, लेकिन एक्ट्रेस ने उसी के बेटे को बना लिया दामाद! ऐश्वर्या-काजोल संग दी हिट फिल्में, फिर भी मिला फ्लॉप का तमगा

मुमताज का स्टारडम इतना जबरदस्त था कि उस दौर के सुपरस्टार्स उनके साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। वह उस समय 2 से ढाई लाख रुपये की फीस लेती थीं। लीड रोल में वह 1969 में रिलीज हुई फिल्म दो रास्ते में राजेश खन्ना के साथ नजर आईं। हालांकि, फिल्म में उनकी भूमिका छोटी थी, लेकिन उन पर फिल्माए गए गाने दर्शकों को बेहद पसंद आए। राज खोसला की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया। उसी साल, राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्में दो रास्ते और बंधन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुईं।

मुमताज ने दो रास्ते, आप की कसम, प्रेम कहानी, दुश्मन, रोटी, फौलाद, आंधी और तूफान, टार्जन एंड किंगकॉन्ग, बॉक्सर और जवान मर्द जैसी 100 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें से ज्यादातर हिट रहीं। राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, और दोनों ने कुल 10 फिल्मों में साथ काम किया। इसके अलावा, उन्होंने फिरोज खान सहित उस दौर के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ भी कई हिट फिल्में दीं। फिल्मों के दौरान फिरोज खान और मुमताज करीब आ गए थे, और कहा जाता है कि फिरोज खान उनसे शादी करना चाहते थे। सायरा बानो ने एक बार बताया था कि दोनों शूटिंग के दौरान खूब हंसी-मजाक करते थे और साथ में वक्त बिताते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)


हालांकि, मुमताज ने 1974 में कारोबारी मयूर माधवानी से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहकर लंदन चली गईं। उनकी दो बेटियां, नताशा और तान्या हैं। नताशा की शादी मशहूर एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से हुई। फरदीन 90 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता रहे, लेकिन वह बतौर लीड एक्टर खुद को स्थापित नहीं कर पाए।

कौन हैं मुमताज के दामाद?

फरदीन खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और फिल्ममेकर फिरोज खान के बेटे हैं। उन्होंने 1998 में प्रेम अगन से डेब्यू किया और बतौर हीरो नो एंट्री, हे बेबी और ऑल द बेस्ट जैसी हिट फिल्में दीं। इसके अलावा, वह जंगल, प्यार तूने क्या किया, जानशीन, फिदा, जय वीरू और खेल खेल में जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles