आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के अफवाहों भरे रोमांस और ब्रेकअप की खबरें 2024 में काफी चर्चा में रहीं. दोनों को कई बार पार्टियों और छुट्टियों में एक साथ देखा गया था. लेकिन अब, आदित्य की हालिया सोशल मीडिया एक्टिविटी ने एक बार फिर इन चर्चाओं को हवा दे दी है.
दरअसल, आदित्य ने अपनी रूमर्ड एक्स-गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के एक पोस्ट को लाइक किया, जिसे फैंस ने तुरंत नोटिस कर लिया और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. यह सब तब शुरू हुआ जब केसरी – चैप्टर 2 के निर्माताओं ने अनन्या का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया, जिसमें वह एक वकील, दिलरीत गिल की भूमिका में नजर आ रही हैं.
पोस्टर के साथ-साथ आदित्य का लाइक भी सुर्खियों में आ गया. एक यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर इसे Reddit पर शेयर कर दिया और लिखा, “क्या इनका ब्रेकअप नहीं हुआ था या ये फिर से साथ आ गए हैं?” इसके बाद यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक ने लिखा, “ब्रेकअप के बाद भी ये सेलेब्स दोस्त ही बने रहते हैं, इन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.”
Didn't they have a nasty breakup or are the back together?
byu/New_Warning_1222 inBollyBlindsNGossip
कुछ लोगों ने इस लाइक को “शुक्र वक्री” से जोड़ दिया, जो ज्योतिष में रिश्तों, प्यार और भावनात्मक बदलावों से जुड़ा होता है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे सिरे से नकार दिया और दावा किया कि आदित्य के लाइक का स्क्रीनशॉट AI द्वारा जनरेट किया गया हो सकता है.
बता दें कि अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म केसरी – चैप्टर 2 में अक्षय कुमार और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में हैं. 2019 की हिट फिल्म केसरी को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया था, और अब इसका बहुप्रतीक्षित सीक्वल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.