शनिवार, अप्रैल 19, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में सरोज खान ने कमजोर कॉमेडी पर उड़ाया था मजाक, दिए थे सिर्फ 4 नंबर – वीडियो हुआ वायरल

देश के नंबर 1 कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कभी आर्थिक तंगी में दिन गुजारने वाले कपिल आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और मुंबई में उनका खुद का आलीशान घर है। उन्होंने अपनी मेहनत और हुनर से लोगों को हंसाकर शोहरत और दौलत दोनों कमाई है। कपिल ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी कॉमेडी शोज से की थी, लेकिन आज वह न सिर्फ कॉमेडी की दुनिया के बादशाह हैं, बल्कि एक सफल बॉलीवुड एक्टर भी बन चुके हैं। उनका लुक अब पूरी तरह बदल चुका है, और संघर्ष के दिनों की तस्वीरों से उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो सकता है।

इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने स्ट्रगल के दिनों में नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोरियोग्राफर सरोज खान उनसे कहती हैं, “क्या आप तीनों एक ही स्कूल से आए हैं? क्या वहां पीछे जाकर बोलना सिखाया जाता है?” इस पर कपिल जवाब देते हैं, “मैम, आप कोरियोग्राफर हैं। आपको कमर की लचक दिखा रहे हैं, लेकिन कॉमेडी तो हो नहीं रही है। 6-6 नंबर मिल रहे हैं।” इस पर सरोज खान कहती हैं कि बाकी दो कंटेस्टेंट्स ने कपिल से बेहतर परफॉर्म किया, और फिर उन्होंने कपिल को सिर्फ 4 नंबर दिए। इस वीडियो पर यूजर्स ने खूब रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, “समय बड़ा बलवान होता है।” तो दूसरे ने कहा, “आज यही लोग कपिल के शो में आने के लिए तरसते हैं।”

कपिल शर्मा का पुराना लुक

कपिल शर्मा के संघर्ष के दिनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें उनका लुक आज के मुकाबले काफी अलग नजर आता है। इस वीडियो में कपिल के दांतों का शेप भी पहले जैसा नहीं दिखता। माना जाता है कि सफलता मिलने के बाद उन्होंने अपने बालों और दांतों का ट्रीटमेंट कराया है। आज कपिल एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और महंगे ब्रांड्स के कपड़े पहनते हैं। उनकी कॉमेडी के लोग पहले से ही दीवाने थे, लेकिन अब उनका लुक ट्रांसफॉर्मेशन भी लोगों को हैरान कर रहा है।

कपिल शर्मा का सफर

कपिल शर्मा ने 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (सीजन 3) से हिंदी कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा और विजेता बने। इसके बाद कॉमेडी सर्कस (2010-2013) में लगातार जीत हासिल की। उन्होंने लाफ्टर नाइट्स, उस्तादों का उस्ताद और हंस बलिए जैसे शोज में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वहां जीत नहीं सके। इसके अलावा, उन्होंने कई अवार्ड शोज को होस्ट किया, जिनमें फिल्मफेयर अवार्ड्स भी शामिल है। 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल लॉन्च किया, जिसने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। यह शो आज भी दर्शकों को गुदगुदा रहा है। 2024 में द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ उन्होंने फिर से धमाकेदार वापसी की, जिसे उन्होंने खुद होस्ट और प्रोड्यूस किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज कपिल शर्मा की नेटवर्थ 270-280 करोड़ रुपये के करीब है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles