रविवार, अप्रैल 20, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“कोई मिल गया के विलेन राज का 21 साल बाद बदला लुक, रजत बेदी को बेटे संग देख फैंस रह गए हैरान, बोले- बाप-बेटे हैं या भाई?”

90 के दशक में हीरो के साथ-साथ विलेन भी दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय थे। उनकी शानदार एक्टिंग इतनी प्रभावशाली होती थी कि लोग उन्हें रियल लाइफ में भी नफरत करने लगते थे। ऐसे ही एक अभिनेता हैं, जो अपने डायलॉग्स और किरदारों की वजह से फेमस हैं – रजत बेदी। रजत ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन लंबे समय से वे एक्टिंग की दुनिया से गायब थे। अब वह अपने बेटे के साथ स्पॉट हुए हैं और उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं।

रजत बेदी का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में रजत बेदी अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं, और दोनों बाप-बेटे कम, भाई ज्यादा लग रहे हैं। रजत पहले से और स्मार्ट दिखने लगे हैं। उनकी हाइट और लुक्स अभी भी शानदार हैं। इस वीडियो में रजत ब्लैक आउटफिट में हैं, जबकि उनका बेटा कैजुअल लुक में दिखाई दे रहा है। दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FilmyKalakar (@filmykalakar)


लोगों को याद आए डायलॉग्स

रजत बेदी और उनके बेटे की इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई लग रहे हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “सिद्धार्थ मल्होत्रा के डुप्लीकेट लगते हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “रॉकी फिल्म, मेरे बचपन की बेस्ट फिल्म।” इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।

बता दें कि कोई मिल गया के बाद रजत बेदी ने इंडस्ट्री छोड़कर कनाडा में बसने का फैसला किया था, जहां उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया। कई सालों तक कनाडा में रहने के बाद, जब उनके बच्चों की पढ़ाई पूरी हो गई, तो उन्होंने मुंबई वापस लौटने का निर्णय लिया। मुंबई आकर रजत ने पंजाबी फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू किया और एक्टिंग भी की। 2023 में उन्होंने पंजाबी फिल्म गोल गप्पे में भी अभिनय किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles