रविवार, अप्रैल 20, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

खुशी, सुहाना और इब्राहिम अली खान के बाद अब पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने किया एक्टिंग डेब्यू, फैंस हुए मुरीद!

बॉलीवुड में इन दिनों स्टारकिड्स का एक्टिंग डेब्यू लगातार सुर्खियों में है। पहले द आर्चीज के जरिए सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, फिर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में रिलीज़ हुई नादानियां से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। अब इस कड़ी में मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी का नाम भी जुड़ गया है। हालांकि, आशी ने किसी फिल्म या वेब सीरीज से नहीं, बल्कि म्यूजिक वीडियो रंग डालो से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। हाल ही में इस गाने की पहली झलक सामने आई, जिसके बाद फैंस उनकी खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस के दीवाने हो गए हैं। इस गाने को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है, जबकि संगीत अभिनव आर कौशिक ने दिया है।

जो लोग आशी के बारे में नहीं जानते, उन्हें बता दें कि वह फिलहाल मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाने की ख्वाहिश रखती हैं। म्यूजिक वीडियो के लिए जब संगीतकार अभिनव आर कौशिक ने मृदुला त्रिपाठी को आशी को कास्ट करने का सुझाव दिया, तो उन्होंने पहले पंकज त्रिपाठी से सलाह ली। पंकज ने इस फैसले का पूरा समर्थन किया। जार पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ किए गए इस वीडियो में आशी एक पेंटर की म्यूज़ (प्रेरणा) की भूमिका निभा रही हैं, जहां उन्हें खूबसूरती से रंगों में सजाया गया है, जिससे गाने का कलात्मक संदेश और प्रभावशाली हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JAR Pictures (@jar_pictures)


अपनी बेटी के ऑन-स्क्रीन डेब्यू को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहा, “आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे और मृदुला के लिए गर्व और भावुक करने वाला पल था। वह हमेशा से परफॉर्मिंग आर्ट्स के प्रति जुनूनी रही है, और उसके पहले ही प्रोजेक्ट में उसकी सहज अभिव्यक्ति देखना हमारे लिए बेहद खास था। अगर यह उसकी शुरुआत है, तो मैं उसके आगे के सफर का बेसब्री से इंतजार करूंगा।” वहीं, आशी की मां मृदुला ने कहा, “जब यह अवसर आया, तो मैं चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसकी कलात्मक सोच से मेल खाए। रंग डालो एक खूबसूरत और भावनात्मक प्रोजेक्ट है, और उसे स्क्रीन पर इन भावनाओं को जीवंत करते देखना दिल को छू लेने वाला था। हम उत्साहित हैं कि वह इस इंडस्ट्री में अपनी राह खुद बनाए।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles