शुक्रवार, मई 2, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

11 मिनट की स्पेस ट्रिप के बाद सिंगर ने कहा ‘घर जैसा कोई नहीं’, तो इंटरनेट बोला – जैसे सालों से मंगल पर थीं!

पॉप स्टार कैटी पेरी ने ब्लू ओरिजिन की ऐतिहासिक ऑल-फीमेल स्पेस फ्लाइट से लौटते ही सोशल मीडिया पर भावुक अंदाज़ में लिखा, “घर जैसी कोई जगह नहीं।” उन्होंने यह पोस्ट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम की इस 31वीं उड़ान में कुल छह महिलाएं अंतरिक्ष की सैर पर निकलीं, जिनमें कैटी पेरी के साथ जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, पत्रकार गेल किंग, एयरोस्पेस इंजीनियर आइशा बोवे, सामाजिक कार्यकर्ता अमांडा गुयेन और उद्यमी केरियन फ्लिन शामिल थीं। यह मिशन 1963 के बाद पहली बार था जब सिर्फ महिलाओं की एक टीम ने अंतरिक्ष यात्रा की।

स्पेसशिप ने 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी, जहां यात्रियों ने कुछ मिनटों तक भारहीनता का अनुभव किया। वापसी के बाद कैटी पेरी ने धरती को चूमते हुए इसे बेहद भावनात्मक अनुभव बताया। उन्होंने कहा, “अंतरिक्ष से धरती को देखना मुझे प्रेम और एकता के और करीब ले गया।”

हालांकि कैटी की इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं। कुछ ने उनकी तारीफ की, तो कुछ ने उन्हें हल्के-फुल्के अंदाज़ में ट्रोल भी किया। किसी ने लिखा, “ऐसा रिएक्ट कर रही हैं जैसे मंगल से लौटकर आई हों,” तो किसी ने कहा, “अगर घर इतना प्यारा है, तो गई ही क्यों थीं?” वहीं कुछ यूज़र्स ने उनके 11 मिनट की उड़ान के बाद फिलॉसफर बन जाने पर चुटकी ली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)


इसके बावजूद, मिशन को काफी सराहना मिल रही है। ब्लू ओरिजिन का यह 11वां मानव मिशन था, और अब तक 58 लोग इसकी मदद से अंतरिक्ष की सैर कर चुके हैं। लॉरेन सांचेज ने इस उड़ान को “हर उस महिला के लिए प्रेरणा बताया जो बड़े सपने देखती है।” कैटी पेरी ने भी अंतरिक्ष में लुई आर्मस्ट्रांग का मशहूर गीत ‘व्हाट अ वंडरफुल वर्ल्ड’ गाकर सभी का दिल जीत लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles