बॉलीवुड के लीजेंड, असली हीमैन और खुशमिजाज इंसान—धर्मेंद्र उर्फ धरम पाजी को जितने नामों से पुकारा जाता है, उतना ही उन्हें चाहने वालों का प्यार भी मिलता है। धरम पाजी इसी प्यार को लौटाने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक जिम वीडियो शेयर किया, जिसने फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोगों को भी प्रेरित कर दिया है।
वीडियो में धर्मेंद्र ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्होंने एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी फिर से शुरू कर दी है। 89 की उम्र में उनकी फिटनेस और एनर्जी देखकर हर कोई हैरान और प्रेरित हो रहा है। उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ढेरों तारीफें देखने को मिल रही हैं—कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने तालियां, दिल और फायर इमोजी शेयर किए, रणवीर सिंह ने उन्हें ‘असली हीमैन’ कहा, वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी दिल और फायर इमोजी के ज़रिए अपना प्यार जताया। अमीषा पटेल ने लिखा, “हीमैन फॉरएवर” और उनके बच्चे बॉबी देओल और ईशा देओल ने भी प्यार से भरे कमेंट किए।
View this post on Instagram
ऐसा लग रहा है कि धरम पाजी अब रेस्ट के बाद अपनी फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं। वैसे भी फार्महाउस पर वो हमेशा से एक्टिव रहते आए हैं। हो सकता है ये तैयारी उनकी किसी आने वाली फिल्म के लिए हो।