टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. फिलहाल शो में प्रेम और राही की शादी की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें रोड़ा अटकाने के लिए मोटी बा और पराग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि मोटी बा को राही की कुंडली का दोष पता चल गया था, जिसके बाद कोठारी परिवार में हंगामा मच गया था. लेकिन बाद में अनुपमा वसुंधरा कोठारी को बताती है कि राही को उसने जन्म नहीं दिया है, जिसके बाद वसुंधरा कहती है कि अगर उसे पता होता कि राही अनाथ है तो वह कभी प्रेम के साथ उसका रिश्ता पक्का नहीं करती. अब बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है.
शादी के सपने देखेगी राही
‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा की राही खुद को शीशे में निहारते हुए दुल्हन के रूप में इमजिन करती है. इस दौरान वह अपने सिर पर दुपट्टा पहनती है, तभी अनुपमा आ जाती है और वह उसकी नजर उतारने लगती है. अनुपमा कहती है कि अगर राही ऐसे ही ब्लश करती रहेगी तो उसे मेकअप की जरूरत नहीं होगी. अनुपमा राही को बताती है कि वह अनुज के साथ मिलकर कैसे उसकी शादी के सपने देखते थे. वह कहती है कि बेटियां कितनी जल्दी बड़ी हो जाती हैं और जब कोई बेटी अपने ससुराल जाती है तो मां पूरी तरह से टूट जाती है. जिसके बाद राही कहती है कि वह शादी के बाद भी अनुपमा को खूब सपोर्ट करेगी. अनुपमा कहती है कि एक लड़की तीन बार जन्म लेती है, पहला तब जब वह जवान होती है, दूसरा तब जब उसकी शादी होने वाली होती है और तीसरा तब जब वह मां बनने वाली होती है.
मोटी बा करेगी राही को फोन
‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मोटी बा राही को फोन कर देगी और बताएगी कि उसकी तबियत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है और इस वजह से वह अपना आशीर्वाद देने के लिए नहीं आ पाएगी. बा कहेगी कि अच्छी बात है कि कुंडलियां मिल गईं, अगर कुंडली नहीं भी मिलती तो भी प्रेम और राही एक-दूसरे शादी करते. इसके बाद बा राही को साड़ी पहनना सीखने और घर का काम सीखने के लिए कहेगी. बा की बात सुनकर अनुपमा और राही पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे. फिर मोटी बा कहेगी कि वह राही को कभी भी फोन कर सकती है.