बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

असल में यहां फ्लॉप हो गई है ‘पुष्पा 2’! ब्लॉकबस्टर कहने वाले जान लें पूरी गणित

5 दिसंबर 2024 की तारीख इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में हमेश सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी. कोई चाहेगा तो भी इस तारीख को भुला नहीं पाएगा. ये वही दिन था जब भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का नाम सुनते ही रिकॉर्ड्स के पहाड़ दिखने लग जाते हैं.

कोई भी रिकॉर्ड उठा लो ऐसा कुछ नहीं है जिसे पुष्पा 2 ने तोड़ा न हो. पहले दिन, पहले वीकेंड और पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने के रिकॉर्ड्स तो सिर्फ बानगी भर हैं. इसके बाद फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी फिर 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली. या 700 करोड़ और 800 करोड़ का आंकड़ा तो छोड़िये फिल्म इंडिया में 1200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली पहली फिल्म बन गई.

Pushpa 2 Box Office Collection: असल में यहां फ्लॉप हो गई है 'पुष्पा 2'! ब्लॉकबस्टर कहने वाले जान लें पूरी गणित

ब्लॉकबस्टर होते हुए भी यहां फ्लॉप हो गई पुष्पा 2?

फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद एक मुहाने पर फ्लॉप हो गई. आपको ये पढ़कर भले अजीब लग रहा हो, लेकिन ये 100 प्रतिशत सच है और कड़वा सच भी. चलिए आपको पूरा मैथ समझाते हैं. नीचे पॉइंट्स में समझिए.

  • फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया और फिल्म ने इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन 1030.42 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया. पुष्पा 2, 1234.1 करोड़ रुपये कमाकर इसके आगे भी निकल गई और 246 प्रतिशत से ज्यादा कमाई की.
  • लेकिन यहां एक पेंच है. पेंच ये है कि फिल्म की टोटल कमाई का बड़ा हिस्सा सिर्फ हिंदी दर्शकों की वजह से आया. फिल्म ने हिंदी में टोटल अभी तक 812.14 करोड़ रुपये कमाए यानी सिर्फ हिंदी दर्शकों ने इतनी कमाई करवा दी कि साउथ के दर्शक न भी होते तो फिल्म बड़ी हिट होती.
  • अब साउथ में फिल्म की कमाई पर नजर मारें तो ये बेहद निराशाजनक है. असल में फिल्म ने तेलुगु में 341.48 करोड़ रुपये कमाए, तमिल में 58.56 करोड़ रुपये कमाए कन्नड़ में 7.77 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ कमाए. टोटल साउथ कलेक्शन देखें तो ये सिर्फ 421.96 करोड़ रुपये पहुंचता है. अब ये कहा जाए कि फिल्म की सफलता के लिए सुकुमार, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को हिंदी दर्शकों को शुक्रिया कहना चाहिए तो गलत नहीं होगा.

Pushpa 2 Box Office Collection: असल में यहां फ्लॉप हो गई है 'पुष्पा 2'! ब्लॉकबस्टर कहने वाले जान लें पूरी गणित
हिंदी दर्शकों ने पुष्पा को दिया कमाई का 65%, बाकी का साउथ से आया

हिंदी पट्टी में हुई कमाई पर नजर डालें तो इन्होंने कमाई का 65.80 प्रतिशत दिया है. बाकी का 34.19 प्रतिशत हिस्सा साउथ की 4 भाषाओं से आया है. यानी अगर सिर्फ साउथ के सहारे फिल्म रिलीज की जाती तो एक बड़ी फ्लॉप होती. जैसा कि कलेक्शन दिखा भी रहा है कि फिल्म साउथ में अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है.

पुष्पा 2 के मेकर्स ने अपनाया था ये रामबाण तरीका

पुष्पा 2 के मेकर्स इस बात को समझ चुके थे कि उनकी पुरानी फिल्म पुष्पा द राइज ने 106.35 करोड़ रुपये का हिंदी से कलेक्शन किया था. जो उस समय भी फिल्म की टोटल कमाई का करीब 50 प्रतिशत था. इसीलिए फिल्म का ट्रेलर एक हिंदी भाषी राज्य बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया गया. इसके बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक हर जगह फिल्म की टीम प्रमोशन करने पहुंची. यही वजह रही कि फिल्म से दर्शक जुड़े और फिल्म इतनी कमाई कर पाई.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles