2022 में आई फिल्म ‘कंतारा’ ने भारतीय दर्शकों को पूरी तरह मोह लिया था। अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी इस कहानी ने बिना किसी भारी-भरकम प्रमोशन के देशभर में तहलका मचाया और साल की सबसे बड़ी स्लीपर हिट बन गई। अब उसी सफलता को आगे बढ़ाने के लिए ‘कंतारा: चैप्टर 1’ तैयार की जा रही है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म का पोस्टर पहले ही लोगों का ध्यान खींच चुका है और इसे भारतीय सिनेमा के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में गिना जा रहा है।
इस प्रीक्वल का फाइनल शूटिंग शेड्यूल अब शुरू हो गया है, जिसकी शूटिंग कुंडापुरा से करीब 20 किलोमीटर दूर हो रही है। फिल्म अब अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इससे जुड़ी कई बड़ी जानकारियां सामने आएंगी।
‘कंतारा: चैप्टर 1’ को एक ऐतिहासिक सिनेमाई अनुभव बनाने के लिए मेकर्स ने खास तैयारी की है। एक विशाल युद्ध सीन के लिए नेशनल और इंटरनेशनल एक्शन विशेषज्ञों की मदद से 500 से ज्यादा प्रशिक्षित फाइटर्स को शामिल किया गया है। इस सीक्वेंस में 3000 से ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे हैं, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा एक्शन सीन बना सकता है।
इस भव्य युद्ध दृश्य के लिए अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने तीन महीने तक घुड़सवारी, कलारीपयट्टू और तलवारबाजी की कठोर ट्रेनिंग ली है। उन्होंने इस सीन को परफेक्शन तक ले जाने के लिए हर संभव कोशिश की है।
फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के पहाड़ी इलाके में 25 एकड़ में फैले एक गांव में की गई है, जहां 45-50 दिन का लंबा शेड्यूल चला। होम्बले फिल्म्स की यह मेगा बजट फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या आप कंतारा के प्रीक्वल को लेकर उत्साहित हैं?