‘सनम तेरी कसम’ फेम 41 वर्षीय एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दीवानियत’ (वर्किंग टाइटल) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई भी कर रहे हैं और जून में उनके सेकंड ईयर की परीक्षा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वह स्टडी टेबल पर बैठकर नोट्स पढ़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “फिल्म की शूटिंग चल रही है और जून में परीक्षा है। दिमाग में सिर्फ एक ही बात चल रही है — मैं अच्छा करना चाहता हूं।” राणे पहले भी अपनी पढ़ाई से जुड़ी बातें फैंस के साथ साझा कर चुके हैं।
वहीं, उनकी आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘दीवानियत’ को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। राणे इस फिल्म को अब तक की अपनी सबसे दमदार स्क्रिप्ट बता रहे हैं। फिल्म के लेखक मुश्ताक शेख हैं और इसका निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। सोनम बाजवा फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि प्रोड्यूसर अंशुल को राणे ने बेहतरीन बताया। हालांकि, फिल्म का फाइनल टाइटल अब तक तय नहीं हुआ है। शूटिंग के 10वें दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने लिखा, “टाइटल अभी किसी और के पास है, लेकिन भगवान और आप सब इस ड्रीम टीम के साथ हैं।”
View this post on Instagram
फिल्म की रिलीज डेट का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
गौरतलब है कि साल 2016 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन हाल ही में दोबारा रिलीज होने पर इस फिल्म ने ग्लोबली 51.1 करोड़ रुपये की कमाई की। इस आंकड़े के साथ यह फिल्म दोबारा रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है।
क्या आप हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं?