अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा – ये तीनों बॉलीवुड के ऐसे नाम हैं, जिनका एक साथ कहीं भी नजर आना हमेशा सुर्खियों में रहता है। इनके बीच की पुरानी कहानियां और रिलेशनशिप को लेकर लोगों में आज भी खास दिलचस्पी है। सोशल मीडिया के दौर में इनके पुराने वीडियोज फिर से वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है, जिसमें रेखा स्टेज पर डांस कर रही हैं और सामने जया बच्चन बैठी हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में रेखा फिल्म परिणीता (2005) के गाने “कैसी पहेली ज़िंदगानी” पर वेस्टर्न ड्रेस में खूबसूरत अंदाज में परफॉर्म करती दिखती हैं। यह गाना खुद रेखा पर ही फिल्माया गया था। दिलचस्प बात यह है कि जया बच्चन स्टेज के सामने बैठी रेखा की परफॉर्मेंस देख रही थीं और वीडियो के अंत में उन्हें ताली बजाते हुए भी देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान जया बच्चन के एक्सप्रेशन्स पर ज्यादा गया। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि जया के चेहरे से ईर्ष्या झलक रही थी। एक यूजर ने लिखा, “रेखा डांस कर रही हैं या जया को जला रही हैं”, तो किसी ने मजाक में लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे जया परफॉर्मेंस के बाद रेखा से स्टेज के पीछे जाकर भिड़ जाएंगी।”
बता दें, एक वक्त ऐसा था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की चर्चा हर जगह थी। उस समय अमिताभ शादीशुदा थे, लेकिन रेखा का नाम लगातार उनके साथ जुड़ता रहा। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में साथ कीं, जिनमें सिलसिला खासतौर पर चर्चित रही, जिसमें जया बच्चन भी अहम भूमिका में थीं।
क्या आप इस वीडियो को देखना चाहेंगे?