साल 1993 में रिलीज हुई सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री और ऋषि कपूर की फिल्म दामिनी आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है। फिल्म में दामिनी का प्रमुख किरदार निभाने वाली मीनाक्षी शेषाद्री से पहले यह रोल माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया था। हालांकि, माधुरी ने डेट्स की कमी के कारण इसे ठुकरा दिया। फिल्म के हीरो ऋषि कपूर और सपोर्टिंग रोल में नजर आए सनी देओल ने मेकर्स को अलग-अलग एक्ट्रेसेस को कास्ट करने का सुझाव दिया था। ऋषि कपूर ने श्रीदेवी का नाम सुझाया था, जबकि सनी देओल की पसंद डिंपल कपाड़िया थीं।
आखिरकार, मीनाक्षी शेषादरी को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया, और उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दामिनी के किरदार को जीवंत किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, जबकि इसकी लागत करीब 5 करोड़ थी। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिली थी। सनी देओल के सपोर्टिंग रोल के बावजूद, यह फिल्म उनके अभिनय के कारण भी चर्चित रही।