आज के दौर में भले ही अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा फिल्में करने वाला अभिनेता माना जाता है, जो हर साल 4-5 फिल्में रिलीज करते हैं, लेकिन भारतीय सिनेमा में कुछ ऐसे भी दिग्गज अभिनेता रहे हैं जिन्होंने एक साल में इतनी फिल्मों में काम किया कि गिनती करना भी हैरान कर दे। खासकर साउथ इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स तो इस मामले में रिकॉर्ड बना चुके हैं। आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने एक ही साल में 30 से ज्यादा फिल्में दीं।
प्रेम नाज़िर
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रेम नाज़िर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। साल 1979 में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 41 फिल्में की थीं। यानी हर महीने 3-4 फिल्में रिलीज हो रही थीं।
ममूटी
1986 में ममूटी ने 35 फिल्मों में काम किया था। इनमें से कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं और ममूटी उस साल पूरी तरह दर्शकों के दिलों पर छा गए थे।
View this post on Instagram
मोहनलाल
मोहनलाल का क्रेज आज भी कायम है, लेकिन 1986 में उन्होंने भी 34 फिल्मों में अभिनय कर तहलका मचा दिया था। उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
कृष्णा
तेलुगु सिनेमा के मशहूर एक्टर कृष्णा ने भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। 1972 में उनकी 18 फिल्में हिट रहीं और वे साउथ के सबसे व्यस्त और चर्चित एक्टर्स में शामिल हो गए।
अक्षय कुमार आज भले ही अपनी तेजी से फिल्में करने के लिए पहचाने जाते हों, लेकिन इन दिग्गज कलाकारों की एक साल में आई फिल्मों की संख्या जानकर कोई भी चौंक सकता है। अपने दौर में इन सितारों का जलवा किसी सुपरस्टार से कम नहीं था।