साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं। यह अल्लू अर्जुन की 22वीं फिल्म और एटली की छठी फिल्म होगी। आज पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है और इस खास मौके पर बड़े ऐलान का इंतजार है। इससे पहले, सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ी कई जानकारी सामने आई हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन और एटली की फीस और फिल्म का बजट भी चर्चा का विषय बन चुका है। पुष्पा 2 के बाद, अब अल्लू अर्जुन एक बार फिर सिनेमा की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार हैं।
एक्स पर साउथ फिल्म और ट्रेड के जानकारी देने वाले एकाउंट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन और एटली की कुल फीस करीब 300 करोड़ रुपये होगी। इसमें अल्लू अर्जुन की फीस 200 करोड़ रुपये और एटली की फीस 100 करोड़ रुपये हो सकती है। वहीं, बाकी कलाकारों की फीस 50 करोड़ रुपये तक हो सकती है। यह फिल्म एक विशाल बजट की होगी, जिसकी मेकिंग और वीएफएक्स भी शानदार होने की उम्मीद है। फिल्म का कुल बजट करीब 500-600 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
#AA22 x #A6 – Remuneration of #AlluArjun & #Atlee itself is said to be 300 Crs (AA – 200 & Atlee – 100)😲🔥
Other cast & crew Remuneration will easily cross 50 CrsAnd it’s going to be a big budget film which involves huge making & VFX as it’s a parallel universe film🌍
On… pic.twitter.com/w3kd7cZvVB
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) April 8, 2025
बताया जा रहा है कि हाल ही में पुष्पा 2: द रूल की सफलता से चर्चा में आए अल्लू अर्जुन इस फिल्म में डबल रोल निभाएंगे। वहीं, जवान जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर एटली इस फिल्म में अपनी खास एक्शन शैली से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है, और इसे पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा।