8 अप्रैल की सुबह धर्मेंद्र ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक शायरी शेयर की। उन्होंने लिखा, “उफ्फ ये हुस्न ए बे पनाह… उफ्फ ये सादगी की इंतेहां… मैं बेबस बस देखता ही रहा।” उनकी शायरी से साफ जाहिर हो रहा था कि वह बहुत अच्छे मूड में हैं। खुशी की बात तो यह है कि उनके बेटे सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को थियेटर में रिलीज होने वाली है। एक ओर जहां फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह है, वहीं सनी देओल हर जगह अपने पिता को ही अपना हीरो मानते हुए उनका गुणगान कर रहे हैं।
फैन्स ने भी धर्मेंद्र की तस्वीर पर खूब प्यार लुटाया। एक फैन ने लिखा, “धरमजी नमस्ते,” तो वहीं एक और फैन ने मजाक करते हुए लिखा, “अपने मुंह मियां मिट्ठू बनो पाजी।” कई अन्य फैंस ने धर्मेंद्र की तारीफ की और लिखा कि वह इस देश के सबसे हैंडसम एक्टर रहे हैं।
View this post on Instagram
अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्मों में देखा गया था, जिनमें उनके अभिनय की सराहना की गई थी। फिलहाल उनके नाम से कोई नया प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि कुछ नया जल्द ही सामने आएगा।