Hit 3 Vs Retro Box Office Collection:
इस हफ्ते जहां बॉलीवुड में अजय देवगन की रेड 2 ने दस्तक दी, वहीं साउथ इंडस्ट्री में एक साथ दो बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया। नानी की हिट 3 और सूर्या की रेट्रो ने दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मुकाबले में हिट 3 ने बाजी मार ली है। हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी हिट 3 ने केवल तीन दिनों में ही सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। वहीं रेट्रो को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
हिट 3 में नानी ने एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दमदार अभिनय किया है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म में भरपूर एक्शन और थ्रिल देखने को मिला, जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच लिया। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ की शानदार कमाई कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने 82 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जिससे मेकर्स गदगद हैं।
82+ CRORES GROSS WORLDWIDE for #HIT3 in 3 days ❤🔥
It’s SARKAAR SHOW at the box office 💥💥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/8HrBsV0jItA sensational Sunday loading with massive bookings all over. #BoxOfficeKaSarkaar pic.twitter.com/dsRvH3lpFG
— Wall Poster Cinema (@walpostercinema) May 4, 2025
रेट्रो की कमाई कुछ धीमी रही
दूसरी तरफ, सूर्या स्टारर रेट्रो से भी काफी उम्मीदें थीं। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज ने निर्देशित किया है। हालांकि शुरुआत के बाद फिल्म की रफ्तार सुस्त रही। संडे को कमाई में उछाल की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म ने घरेलू बाजार में सिर्फ 8 करोड़ की कमाई की, जो अपेक्षाओं से काफी कम रही। अब तक रेट्रो ने कुल 43 करोड़ का बिजनेस किया है, जबकि इसका बजट 60 करोड़ है। ऐसे में फिल्म को हिट बनने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा।
कुल मिलाकर, नानी की हिट 3 इस वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस की असली विनर साबित हुई है, जबकि रेट्रो को रफ्तार पकड़ने के लिए कुछ खास करना होगा।
क्या आप जानना चाहेंगे कि इन फिल्मों के ओटीटी रिलीज की क्या योजना है?