क्रिकेट के दीवानों को एक बड़ा झटका तब लगा था जब ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को IPL 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। हालांकि, डेविड सिर्फ क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खासे लोकप्रिय हैं, जहां उनके डांस वीडियोज खासकर भारतीय फिल्मों के गानों पर होते हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ‘RRR’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली भी उनके साथ एक विज्ञापन कर चुके हैं। IPL में नीलामी से निराश होने के बावजूद डेविड के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि वह अब साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं।
माइथ्री मूवी मेकर्स, जिन्होंने ‘पुष्पा 2: द रूल’ जैसी ब्लॉकबस्टर बनाई, अपनी अगली फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में डेविड को लॉन्च करने जा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान निर्माताओं ने यह घोषणा की कि डेविड वॉर्नर, नितिन और श्रीलीला के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे। डेविड की साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, खासकर क्योंकि वह IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
फिल्म ‘रॉबिनहुड’ का निर्देशन वेंकी कुदुमुला कर रहे हैं, और पहले यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया। माना जा रहा है कि इसका कारण ‘पुष्पा 2’ की रिलीज थी, जो उसी महीने आने वाली थी।
डेविड वॉर्नर का फिल्म इंडस्ट्री में कदम कोई पहला उदाहरण नहीं है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली भी ‘अनइंडियन’ नामक फिल्म में एक्टिंग कर चुके हैं। डेविड की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पर्दे पर क्या कमाल करते हैं।
‘रॉबिनहुड’ 28 मार्च 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह फिल्म वेंकी कुदुमुला की ‘चलो’ और ‘भीष्म’ के बाद नितिन के साथ तीसरी फिल्म है, जबकि इसी दिन सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।