बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

औरंगजेब बनकर इन एक्टर्स ने बटोरी वाहवाही, अक्षय खन्ना का करियर हुआ पलट, ओम पुरी से आशुतोष राणा की किस्मत चमकी

बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई है। फिल्म में विक्की कौशल ने शंभाजी महाराज का किरदार निभाया और खूब तारीफें बटोरीं, जबकि विलेन के रूप में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया और उनकी एक्टिंग भी लोगों ने खूब सराही। अक्षय खन्ना के इस किरदार ने उन्हें विशेष पहचान दिलाई, लेकिन वह पहले एक्टर नहीं हैं जिन्होंने औरंगजेब का रोल पर्दे पर निभाया है। इससे पहले कई बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इस किरदार में नजर आ चुके हैं, जिनमें ओम पुरी और आशुतोष राणा का नाम प्रमुख है।


ओम पुरी और आशुतोष राणा ने भी किया था औरंगजेब का रोल
‘छावा’ फिल्म के रिलीज होने के बाद अक्षय खन्ना के औरंगजेब के किरदार की बहुत सराहना हुई। अक्षय इस किरदार में पूरी तरह फिट नजर आए और उनके करियर में यह रोल खास साबित हुआ। लेकिन इससे पहले, साल 2021 में आशुतोष राणा ने औरंगजेब का किरदार ‘छत्रशाल’ सीरीज में निभाया था। इस हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज में महाराजा छत्रशाल की जिंदगी और उनकी लड़ाइयों को दर्शाया गया था। सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था और दर्शकों ने इसे खूब सराहा। आशुतोष राणा की एक्टिंग ने इस किरदार को और भी असरदार बना दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhaava (@chhaavafanworld)


ओम पुरी भी औरंगजेब का किरदार निभा चुके हैं। 1988 में आई टीवी सीरीज ‘भारत एक खोज’ में ओम पुरी ने मुग़ल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया था, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। ओम पुरी की इस अदाकारी को आज भी बेहतरीन माना जाता है, और उनकी एक्टिंग की तारीफ आज भी की जाती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles