बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘थप्पड़ मारता हुआ लेकर जाऊंगा’, Digvijay Rathee और Rajat Dalal के बीच झड़प का वीडियो हुआ वायरल

Rajat Dalal Viral Video: टीवी के चर्चित शो ‘बिग बॉस 18’ ने रजत दलाल को काफी पॉपुलर बना दिया था, और इसी वजह से वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हालांकि, शो के दौरान रजत अपनी गुस्से वाली स्वभाव के लिए लगातार सुर्खियों में बने रहते थे और अक्सर धमकियां देते हुए देखे जाते थे।

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए दिग्विजय सिंह राठी के साथ भी उनकी कोई खास दोस्ती नहीं रही थी। अब यह लड़ाई शो के बाहर भी देखने को मिल रही है। हाल ही में रजत दलाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिग्विजय सिंह राठी से बदला लेने के लिए पहुंचे हैं। वीडियो में वह दिग्विजय को सरेआम धमकी देते हुए कहते हैं, “यहां से थप्पड़ मारते हुए लेकर जाऊंगा।”

थप्पड़ मारने के साथ गाली भी दी
वीडियो में रजत दलाल, दिग्विजय सिंह राठी के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात करते हुए नजर आते हैं। बातचीत के दौरान रजत अचानक से कहते हैं, “भाई ने बोला था मैं एक क्रिमिनल हूं, मेरे घरवालों को शर्म आती है मेरे साथ रहने में। मैं गुजरात पुलिस से भागा हुआ हूं।” यह सुनकर दिग्विजय सवाल करते हैं, “मैंने कब कहा कि तू क्रिमिनल है?” इस पर रजत दलाल धमकी देते हुए कहते हैं, “मैं यहां से थप्पड़ मारता हुआ रोड तक लेकर जाऊंगा।” रजत की यह बात सुनकर दिग्विजय भड़क जाते हैं और उन्हें धक्का दे देते हैं।

लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग दोनों को अलग करने की कोशिश करते हैं और उन्हें एक-दूसरे से दूर करते हैं। धमकियों के अलावा दोनों के बीच जमकर गाली-गलोच भी हुई। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ठीक ही बोला था, अब साबित कर दिया कि वह अपराधी है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “यह इंसान घटिया था और घटिया ही रहेगा।”


दोनों ने मिलकर किया विवाद खत्म
यह विवाद एक इवेंट के दौरान हुआ था, जो ECL के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें रजत दलाल और दिग्विजय राठी इस साल के पार्टिसिपेंट्स के रूप में शामिल हुए थे। वायरल हुए इस वीडियो के बाद, दोनों के बीच सुलह की भी खबरें सामने आई हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles