सेलेब्स कुकिंग कंपटीशन रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अब और भी रोमांचक हो गया है। किचन में मौजूद सभी सेलेब्स कंटेस्टेंट्स के बीच स्वादिष्ट खाना बनाने की कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है, जिससे नोक-झोंक भी देखने को मिल रही है। शो के जज अपनी चुनौतियों से कंटेस्टेंट्स को बड़ी मुश्किल में डाल रहे हैं, और अब उनके पास जज को खुश करने के लिए स्वादिष्ट डिश बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। इस बार जजों का चैलेंज थोड़ा कठिन है, जहां कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटकर उन्हें थिएटर में अपनी डिशेज बेचने को कहा गया है।
इस चैलेंज के दौरान, एक्ट्रेस कंटेस्टेंट आयशा जुल्का की डिश देखकर जज विकास खन्ना का मूड खराब हो जाता है। ‘इसे तो कोई फ्री में भी नहीं खाएगा’ यह कहते हुए विकास ने आयशा की डिश को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
इस एपिसोड का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें विकास खन्ना कंटेस्टेंट्स को नया चैलेंज देते हुए कहते हैं कि उन्हें मास्टरशेफ स्टाइल में खाना बनाना है और इन डिशेज को बेचने के लिए दर्शक मास्टरशेफ करंसी का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान कंटेस्टेंट ऊषा नंदकर्णी भी कहती हैं, ‘इनका चैलेंज, हमारी टेंशन’।
चैलेंज को स्वीकार कर सभी कंटेस्टेंट्स खाना बनाने में जुट जाते हैं, लेकिन किचन में गहमा-गहमी शुरू हो जाती है। निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश के बीच चॉकलेट को लेकर बहस होती है, जहां तेजस्वी का गुस्सा बढ़ जाता है और वह चॉकलेट फेंकने लगती हैं। इस दौरान गौरव खन्ना टिप्पणी करते हैं कि चॉकलेट निक्की ने रखा था, लेकिन निक्की इसका खंडन करती हैं, जिससे तेजस्वी और उनका झगड़ा और बढ़ जाता है।
किचन में माहौल गर्म हो जाता है और जज विकास खन्ना और रणवीर बरार डिश टेस्ट करने आते हैं। रणवीर आयशा से पूछते हैं, “इसके लिए आप पैसे ले रहे हैं या फ्री में?” आयशा जब कहती हैं “फ्री में,” तो विकास खन्ना तुरंत कहते हैं, “इसे तो कोई फ्री में भी नहीं खाएगा”। उनके इस बयान से आयशा को निराशा होती है।