Chhaava Box Office Collection Day 22: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर छावा 14 फरवरी को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही, बल्कि यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। शिवाजी सावंत के मशहूर मराठी नॉवल छावा पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब 7 मार्च को इसका तेलुगू वर्जन भी रिलीज किया गया, जिसने पहले ही दिन शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Telugu Version Net Opening #Pathaan – 1.3 Crore (Day1)#Chhaava – 2.50 Crore (Day22)
Vicky Kaushal > Sarook Khan pic.twitter.com/EWxCk0UAuP
— just replied🧢 (@Apna_Tollywood) March 8, 2025
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने अपने 22वें दिन 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी में 6.25 करोड़ और तेलुगू वर्जन से 2.25 करोड़ की कमाई हुई। खास बात यह है कि पठान के तेलुगू वर्जन की ओपनिंग डे नेट कमाई 1.3 करोड़ थी, जिसे छावा ने पीछे छोड़ दिया।
अगर टोटल कलेक्शन की बात करें, तो 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़, दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 84.05 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही भारत में छावा का कुल कलेक्शन 492.05 करोड़ हो गया, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 665 करोड़ तक पहुंच चुका है।
लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना के अलावा दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।