प्राइम वीडियो ने हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘छोरी 2’ के ग्लोबल प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है। इससे पहले, ‘छोरी’ ने अपनी डरावनी कहानी और लोककथाओं पर आधारित अनोखे अंदाज से दर्शकों को खूब रोमांचित किया था। अब इसके सीक्वल में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां के संघर्ष की कहानी को और भी दिलचस्प अंदाज में पेश किया जाएगा, जो हॉरर, रहस्य और रोमांच को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है।
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी ‘छोरी 2’ को टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। इस बार भी नुसरत भरुचा ने साक्षी के किरदार में वापसी की है, जबकि इस फ्रैंचाइजी में सोहा अली खान भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ‘छोरी 2’ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर होगा।
प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, ‘छोरी के जरिए हमने एक ऐसी कहानी दर्शकों को दिखाई, जो न सिर्फ डरावनी थी बल्कि भावनात्मक रूप से भी जुड़ने वाली थी। इस फिल्म ने हॉरर जॉनर के फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाई, जिसमें पारंपरिक डरावने तत्वों को लोककथाओं के साथ मिलाकर असली और दमदार कहानी गढ़ी गई। छोरी 2 पहले से ज्यादा डरावनी, इमोशनल और ट्विस्ट से भरी होगी।’
एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के फाउंडर और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा, ‘छोरी की सफलता ने यह साबित कर दिया कि जब एक हॉरर फिल्म की कहानी और माहौल दमदार होता है, तो वह दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ती है। पहली फिल्म को मिले जबरदस्त प्यार ने हमें छोरी 2 के जरिए इस यूनिवर्स को और विस्तार देने का हौसला दिया। इस बार हॉरर और भी गहरा होगा, जबकि अस्तित्व की लड़ाई पहले से कहीं ज्यादा व्यक्तिगत और खतरनाक हो जाएगी। विशाल फुरिया ने एक बार फिर इस कहानी को अपनी कमान में लिया है, जिसमें नुसरत भरुचा फिर से साक्षी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, सोहा अली खान इस बार बिल्कुल नए और अलग अवतार में दिखेंगी।’