बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘सिकंदर’ के लिए सलमान खान ने तय किया खास टारगेट, ना 500 करोड़, ना 1000 करोड़ – तो आखिर कितना?

शाहरुख खान की ‘जवान’ ने 1100 करोड़, ‘पठान’ ने 1000 करोड़, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 900 करोड़, राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने 800 करोड़, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 700 करोड़ और सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब सलमान खान की ‘सिकंदर’ से भी ऐसी ही उम्मीदें की जा रही हैं. ईद पर भाईजान की फिल्म आए और धमाका न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने कुछ ऐसा कह दिया कि फैन्स और बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर रखने वालों को झटका लग गया.

रविवार को मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने कहा कि उनकी यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाएगी, फिर चाहे फिल्म की क्वालिटी कैसी भी हो. उन्होंने अपने फैंस के प्यार को इसकी वजह बताते हुए कहा, ‘ईद हो, दिवाली हो, न्यू ईयर हो, फेस्टिव हो या नॉन-फेस्टिव, यह लोगों का प्यार है. फिल्म अच्छी हो या बुरी, 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं.’ हालांकि, तुरंत ही उन्होंने खुद को सुधारते हुए कहा, ‘100 करोड़ तो बहुत पहले की बात हो गई, अब यह फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा कमाएगी.’


सलमान खान का यह 200 करोड़ का आंकड़ा हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सामने छोटा लग सकता है, लेकिन यह उनके हालिया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के अनुसार ही है. उनकी पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ ने 284 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘किसी का भाई किसी की जान’ 184 करोड़ रुपये पर सिमट गई थी. इस बार सलमान ने फैंस को जिम्मेदारी दे दी है कि फिल्म कैसी भी हो, उन्हें इसे 200 करोड़ तक पहुंचाना ही होगा. वैसे भी सलमान को फिल्म प्रमोशन में ज्यादा मेहनत करते नहीं देखा जाता और वह टिकट की कीमतें भी ज्यादा नहीं बढ़ाते. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस का असली सिकंदर बनता है या 200 करोड़ की लड़ाई में उलझ कर रह जाता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles