बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“Celebrity MasterChef के कंटेस्टेंट को मिला ‘बेस्ट डिश’ का खिताब, फैंस बोले- सुपरस्टार”

Celebrity MasterChef: इस समय सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो सुर्खियों में है, और अब शो ने अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट्स की घोषणा कर दी है। हाल ही के एपिसोड में, इस टॉप 5 में से एक कंटेस्टेंट ने अपनी कुकिंग स्किल्स से जजेस को प्रभावित किया और बेस्ट डिश का खिताब जीत लिया। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी कुकिंग की सराहना करते हुए उन्हें सुपरस्टार तक कह रहे हैं। अब सवाल यह है कि आखिर हम किस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं? तो चलिए जानते हैं, वो कौन हैं जिन्होंने बेस्ट डिश का खिताब जीता!

गौरव खन्ना ने बनाई बेस्ट डिश
हम बात कर रहे हैं ‘अनुपमा’ फेम अभिनेता गौरव खन्ना की। शो के लेटेस्ट एपिसोड में उनकी डिश ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, और उन्होंने रणवीर बरार से भी तारीफ पाई। दिलचस्प बात यह है कि गौरव शाकाहारी हैं, फिर भी उन्होंने नॉन-वेजिटेरियन डिश, यानी लॉबस्टर, को शानदार तरीके से तैयार किया। जजेस ने उनकी कुकिंग को बहुत सराहा और बेस्ट डिश का खिताब दिया।


फैंस की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने भी गौरव की खूब तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “खाना बनाने से पहले वह काफी नर्वस लग रहे थे, लेकिन जब उनकी डिश ने जजेस का दिल जीत लिया, तब उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी, वह अद्भुत थी।” एक अन्य यूजर ने कहा, “गौरव ने अपनी डिश को इतनी खूबसूरती से तैयार किया कि वह टास्क जीत गए।”


शो से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट्स
शो जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे फैंस की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। गौरव खन्ना के अलावा, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली और फैजल शेख भी टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में जगह बना चुके हैं। वहीं, हाल ही में अर्चना गौतम शो से बाहर हो चुकी हैं। इसके अलावा, चंदन प्रभाकर, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का, उषा नाडकर्णी और कबिता सिंह भी शो से एलिमिनेट हो चुके हैं। दीपिका कक्कड़ भी कंधे में चोट लगने के कारण शो से बाहर हो गई थीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles