फेमस तमिल एक्टर धनुष की आने वाली फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यह जानकारी गुरुवार को निर्माताओं ने दी। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में धनुष के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी नजर आएंगे। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान होते ही इसके टाइटल को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। आइए जानते हैं इस विवाद के बारे में।
निर्माण कंपनी श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी ने ‘एक्स’ पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, “सत्ता की कहानी… संपत्ति के लिए संघर्ष… भाग्य का खेल… शेखर कम्मुला की ‘कुबेर’ 20 जून 2025 से सिनेमाघरों में बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार है।”
Kubera releasing on 20th June ☄️ @dhanushkraja @iamnagarjuna @iamRashmika @sekharkammula @ThisIsDSP @SVCLLP @amigoscreation @jimSarbh @AsianSuniel pic.twitter.com/5YhxN7IwbQ
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) February 27, 2025
टाइटल विवाद
टॉलीवुड प्रोड्यूसर करीमकोंडा नरेंद्र ने दावा किया है कि उन्होंने नवंबर 2023 में तेलुगु फिल्म निर्माता परिषद के साथ ‘कुबेर’ टाइटल रजिस्टर करवा लिया था और अपनी फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा पहले ही पूरा कर लिया है।
प्रोड्यूसर की मांग
करीमकोंडा नरेंद्र ने डायरेक्टर शेखर कम्मुला पर टाइटल उल्लंघन का आरोप लगाया और इसे बदलने या नुकसान के मुआवजे की मांग की है। इसके बाद नरेंद्र ने तेलुगु फिल्म चैंबर से इस मामले में हस्तक्षेप करने और न्याय की अपील की है।