गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘नादानियां’ के इन 4 सीन्स पर मचा बवाल, इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की परफॉर्मेंस पर उठे सवाल, हर तरफ से हो रही आलोचना!

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रही है। इसके डायलॉग्स को दर्शकों ने ‘बेवकूफी भरे’ और ‘अजीब’ करार दिया है, जिससे यह फिल्म मजाक का विषय बन गई है। मेकर्स ने हल्के-फुल्के अंदाज में मनोरंजन परोसने की कोशिश की थी, लेकिन दर्शकों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

डायलॉग्स बने हंसी का पात्र
एक सीन में खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान से कहती हैं, “मैं बहुत कुछ महसूस करती हूं, अर्जुन। मैं कोई AI रोबोट नहीं हूं, तुम्हें पता है!” यह इमोशनल सीन होना चाहिए था, लेकिन इसके उलट सोशल मीडिया पर इसका खूब मजाक बनाया जा रहा है।

‘नादानियां’ के कुछ अजीबोगरीब सीन्स
फिल्म का एक और डायलॉग वायरल हो गया है, जिसमें इब्राहिम का किरदार कहता है, “तुम इतनी हॉट हो कि शायद तुम ग्लोबल वार्मिंग की वजह हो।” इस डायलॉग को दर्शकों ने बचकाना और बेहूदा बताया है।

सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाले एक और सीन में, जब इब्राहिम से पूछा जाता है, “तुम ग्रेटर नोएडा से हो?” तो वह मजाकिया जवाब देने के बजाय कहते हैं, “मैं ग्रेटेस्ट नोएडा से हूं।” इस जवाब ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

फिल्म की सबसे बड़ी ‘मूर्खता’ उस सीन में देखने को मिली, जहां खुशी कपूर का किरदार इब्राहिम अली खान से पूछती है, “तुम्हारा सरनेम शर्मा है क्या?…नहीं ना, तो कमर पकड़ने में शर्मा क्यों रहे हो?” इस डायलॉग ने इंटरनेट पर हंसी का तूफान ला दिया है।

‘नादानियां’ कहां देखें?
इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने अपना डेब्यू किया है। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में खुशी और इब्राहिम के अलावा जुगल हंसराज, दीया मिर्ज़ा, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के डायलॉग इशिता मोइत्रा और जेहान हांडा ने लिखे हैं, जो पहले भी कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। ‘नादानियां’ फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles