साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। ‘एनिमल’ की जबरदस्त हिट के बाद, वह ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आईं। आने वाले समय में वह सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’, धनुष के साथ ‘कुबेरा’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और आयुष्मान खुराना संग ‘थामा’ में दिखाई देंगी। हालांकि, फिल्मों के अलावा वह एक विवाद को लेकर भी सुर्खियों में हैं। कर्नाटक के एक विधायक ने उन पर राज्य के फिल्म फेस्टिवल का निमंत्रण ठुकराने और कन्नड़ भाषा का अनादर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक्ट्रेस को ‘सबक सिखाने’ की बात कही, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठी। आलोचनाओं के बाद अब विधायक ने सफाई दी है।
दरअसल, कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रवि कुमार गौड़ा गनीगा को अपने बयान पर तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, खासकर कोडवा समुदाय की ओर से नाराजगी जाहिर की गई। इसके बाद रश्मिका की सुरक्षा को लेकर भी मांग उठने लगी। विधायक ने पहले कहा था कि रश्मिका को राज्य के कार्यक्रम में शामिल न होने के लिए ‘सबक सिखाया जाना चाहिए।’
अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए ANI से कहा, ‘जब मैंने कहा कि मैं उसे सबक सिखाऊंगा, तो मेरा मतलब जीवन के सबक से था, न कि किसी हमले से। मैंने बस यह याद दिलाने की कोशिश की कि जिस राज्य ने उन्हें पहचान दी, उसे नजरअंदाज न करें।’ उनका कहना है कि उनके बयान का मकसद केवल यह बताना था कि रश्मिका को उस भूमि और भाषा का सम्मान करना चाहिए, जिसने उन्हें स्टार बनाया।
‘रश्मिका की फिल्में देखी हैं…’
विधायक ने आगे कहा, ‘जब उन्हें हमारे राज्य के इवेंट में आमंत्रित किया गया, तो वह नहीं आईं। मैंने बस इतना कहा कि जिस राज्य ने आपको पहचान दी, उसके लिए खड़े रहें।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका इरादा व्यक्तिगत आलोचना करने का नहीं था।
वहीं, विधायक ने दावा किया कि रश्मिका ने कथित तौर पर कहा था, ‘मुझे नहीं पता कर्नाटक कहां है और मेरे पास समय नहीं है।’ इस बयान के बाद कोडवा नेशनल काउंसिल (KNC) ने एक्ट्रेस की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। गौरतलब है कि रश्मिका KNC की सदस्य भी हैं।