शनिवार, अप्रैल 19, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

प्रभास के फैंस को झटका! ‘द राजा साब’ की रिलीज टली, क्या ‘रेबेल स्टार’ हैं देरी की वजह?

प्रभास तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के ‘रेबेल स्टार’ हैं, लेकिन 2015 में आई ‘बाहुबली’ और 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ ने उन्हें पैन-इंडिया स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ से उन्होंने फिर से जबरदस्त सफलता हासिल की। अब फैंस उनकी अगली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें ‘द राजा साब’ भी शामिल है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, निर्देशक मारुति की हॉरर-कॉमेडी The Raja Saab तय समय पर रिलीज नहीं होगी। हालांकि, न तो डायरेक्टर और न ही प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्ट्री ने इस बारे में आधिकारिक बयान दिया है। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में नहीं आएगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी नजर आएंगी।

क्या प्रभास की वजह से पोस्टपोन हुई ‘द राजा साब’?

फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पहले चर्चा थी कि प्रभास के टखने की चोट के कारण देरी हो रही है, क्योंकि वह हनु राघवपुडी की फिल्म फौजी की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। लेकिन एक सूत्र के अनुसार, “हां, ‘द राजा साहब’ तय समय पर रिलीज नहीं होगी, लेकिन इसका कारण प्रभास की हेल्थ या दूसरे कमिटमेंट्स नहीं हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

कब होगी नई रिलीज डेट का ऐलान?

सूत्रों के अनुसार, फिल्म में भारी मात्रा में VFX का इस्तेमाल किया गया है, और मेकर्स चाहते हैं कि यह एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस दे। इसलिए, इसकी रिलीज तब तक तय नहीं होगी जब तक पोस्ट-प्रोडक्शन सही तरीके से पूरा नहीं हो जाता। हालांकि, सालभर में कुछ अच्छे मौके हैं जब इसे रिलीज किया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

‘द राजा साब’ की शूटिंग में देरी

इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हुई थी, लेकिन इसमें लगातार देरी होती रही। कोरोना महामारी के बाद भी शूटिंग में समय लगा, लेकिन पिछले साल दिसंबर में टीम ने दावा किया कि उन्होंने 80% शूटिंग पूरी कर ली है।

प्रभास की आने वाली फिल्में

‘द राजा साब’ के अलावा, प्रभास ‘कन्नप्पा’ में रुद्र के कैमियो रोल में नजर आएंगे। उनके पास ‘सालार: पार्ट 2’ और 2026 में आने वाली ‘फौजी’ भी है। इसके अलावा, वह ‘स्पिरिट’ में भी दिखाई देंगे। हाल ही में खबर आई है कि वह प्रशांत वर्मा की नई फिल्म ‘बका’ में महाभारत के बकासुर का किरदार निभा सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles