बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“Ranveer Allahbadia के अश्लील कमेंट पर भड़के Mukesh Khanna, बोले- ‘यह गंभीर अपराध है'”

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस समय देश में प्रसिद्ध पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का विवादित बयान चर्चा में है। रणवीर, जो बियर बाइसेप्स नामक यूट्यूब चैनल के मालिक हैं और जिन्हें नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड भी मिल चुका है, अपने चैनल पर कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी होस्ट कर चुके हैं। हाल ही में, रणवीर ने एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद जावेद अख्तर और मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने उन्हें जमकर लताड़ा।

समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लैटेंट में रणवीर ने पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर एक अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए। अब, शक्तिमान स्टार मुकेश खन्ना ने रणवीर को कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

रणवीर पर भड़क गए मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था, “यह क्या अश्लीलता है! कोई इन्हें थप्पड़ क्यों नहीं मारता?” इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में कहा, “यह बेहद दुखद है कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे सफल यूट्यूबर ने इंडियाज़ गॉट टैलेंट नामक कार्यक्रम में एक घृणित बयान दिया। यह माता-पिता और सेक्स से जुड़ा था। यह हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल करने का उदाहरण प्रस्तुत करता है।”

मुकेश खन्ना ने सजा देने की कही बात
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई है। यह एक गंभीर अपराध है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। इस तरह के अभद्र और गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले लोगों को हतोत्साहित करने के लिए अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। मेरे पास ऐसे लोगों के लिए एक सजा है—काला मुंह करके गधे पर बिठाकर उन्हें शहर भर में घुमाओ। अगली बार कोई ऐसा नहीं करेगा।”

जावेद अख्तर ने कॉमेडियंस को लगाई लताड़
जावेद अख्तर ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कॉमेडियंस को उनकी जिम्मेदारी समझाई।रणवीर इलाहाबादिया के बयान के बीच जावेद अख्तर ने सपन वर्मा, बिसवा कल्याण रथ और श्रीजा चतुर्वेदी के साथ बातचीत में कॉमेडी में गाली-गलौज के इस्तेमाल पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “मैं आपको एक बात बताता हूं। ओडिशा, बिहार और मैक्सिको, जहां भी गरीबी है, लोग ज्यादा मिर्च खाते हैं क्योंकि वहां का खाना बेस्वाद होता है। इसलिए स्वाद बढ़ाने के लिए वे मिर्च खाते हैं। गाली भाषा की मिर्च है। अगर आप अच्छी भाषा में बात कर सकते हैं और मजाकिया हैं, तो आपको इस मिर्च की जरूरत नहीं। अगर बातचीत बेस्वाद हो, तो लोग उसमें गालियां डाल देते हैं।”

“10 साल की मिलनी चाहिए सजा” – सुनील पाल
जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि रणवीर को मानसिक उपचार की जरूरत है। वहीं, स्टैंड-अप कॉमेडियन सुनील पाल ने भी रणवीर इलाहाबादिया की कड़ी आलोचना की है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, सुनील पाल ने रणवीर को समाज का धब्बा और आतंकवादी करार दिया, जो अभद्र भाषा और अश्लील सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के क्रिएटर्स को 10 साल की सजा मिलनी चाहिए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles