बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती हैं। उन्होंने गोविंदा और अक्षय कुमार के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। 52 साल की उम्र में भी रवीना एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। भले ही अब वह लीड रोल में कम नजर आती हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें स्क्रीन पर देखने से नहीं चूकते। रवीना की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में अजय देवगन के भांजे अमान देवगन के साथ फिल्म आजाद (2025) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान रवीना अपने बेटे रणबीर थडानी के साथ नजर आईं, जो अब काफी बड़े और स्मार्ट दिखने लगे हैं।
रवीना टंडन का बेटा रणबीर थडानी
रणबीर थडानी, रवीना टंडन के बेटे हैं, जिनका जन्म 2 जुलाई 2007 को हुआ था और अब वे 17 साल के हो चुके हैं। रणबीर अपनी मां से भी लंबे हैं और दिखने में अपनी बहन राशा की तरह बेहद क्यूट लगते हैं। पहले रवीना अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखती थीं, लेकिन अब दोनों बच्चे सोशल मीडिया और इवेंट्स में अक्सर दिखाई देते हैं। हालांकि रणबीर की पॉपुलैरिटी अभी कम है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रवीना बेटे को भी फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
View this post on Instagram
कब होगा रणबीर का डेब्यू?
रणबीर न केवल लंबे और स्मार्ट हैं, बल्कि थोड़ी ट्रेनिंग के बाद एक्टिंग और डांस में भी अच्छा कर सकते हैं। फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग में जब रणबीर नजर आए, तो कई लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि वह रवीना के बेटे हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि रवीना उन्हें कब लॉन्च करेंगी। रवीना की बात करें तो उन्होंने साल 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में कदम रखा था। हाल ही में वह फिल्म गुड़चढ़ी और सीरीज़ कर्मा कॉलिंग (2024) में दिखीं। आने वाले समय में वह अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगी, जो 6 जून 2025 को रिलीज होगी।
क्या आप रणबीर थडानी का बॉलीवुड डेब्यू देखना चाहेंगे?