शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

शाहरुख खान ने 12 साल पहले किया था खुलासा – क्यों करते हैं हमेशा काले कपड़ों का चुनाव, वजह है बेहद खास

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान न केवल अपनी शानदार एक्टिंग और करिश्माई अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी फैशन सेंस भी हमेशा सुर्खियों में रहती है। खास तौर पर काले रंग के प्रति उनका प्यार किसी से छुपा नहीं है। दरअसल, 13 दिसंबर 2013 को शाहरुख ने एक ट्वीट (अब एक्स पोस्ट) में पहली बार इस लगाव की खास वजह साझा की थी। उन्होंने लिखा था, “क्योंकि मैं हमेशा काला पहनता हूं, मेरी बेटी ने बताया कि किसी ने इंस्टाग्राम पर कहा है – ‘मैं काला तब तक पहनूंगा जब तक कोई और गहरा रंग नहीं बनता।’ यह सुनकर अच्छा लगा।”

शाहरुख का यह लगाव सिर्फ बयान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके हर लुक में नजर आता है। 2014 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उनकी पर्सनल स्टाइलिस्ट डायना सेठना ने भी बताया था कि शाहरुख को ब्लैक, व्हाइट और ग्रे जैसे सॉफ्ट टोन बेहद पसंद हैं। वह ब्राइट रंगों से दूरी बनाए रखते हैं और फिटिंग को लेकर बेहद सजग रहते हैं – अगर कपड़ा ठीक से फिट न हो, तो वो उसे पहनते ही नहीं।


यह स्टाइल स्टेटमेंट शाहरुख के ऑनस्क्रीन रोल्स से लेकर रेड कार्पेट अपीयरेंस तक में झलकता है। ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में उनका ऑल-ब्लैक लुक हो या फिर हाल ही में मेट गाला 2025 में उनका ब्लैक आउटफिट – उनका काले रंग से प्यार हर बार सामने आता है। 12 साल पुराना यह ट्वीट आज भी शाहरुख के स्टाइल और पर्सनैलिटी की झलक देता है।

क्या आपको शाहरुख का कोई और फेमस फैशन मोमेंट याद है?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles