बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले पुरुष अभिनेता बन गए हैं, जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट, मेट गाला के रेड कार्पेट पर कदम रखा। शाहरुख इस मौके पर इंडिया के पॉपुलर और सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिज़ाइन किए हुए ऑल ब्लैक कॉस्ट्यूम में नजर आए। अब पूरी दुनिया में शाहरुख खान की चर्चा हो रही है। ‘किंग खान’ हमेशा अपनी छाप छोड़ जाते हैं, चाहे वह कहीं भी जाएं या कुछ भी करें। ऐसा ही कुछ हुआ था जब बेहतरीन एक्टर जयदीप अहलावत ने शाहरुख से एक सवाल पूछा था। जयदीप ने खुद इस बात का खुलासा किया कि शाहरुख ने उन्हें इस सवाल का क्या जवाब दिया।
जयदीप को शाहरुख की सलाह
फिल्म कमांडो में खौफनाक विलेन का किरदार निभा चुके जयदीप अहलावत ने अपने हालिया इंटरव्यू में शाहरुख खान के बारे में बात की। उन्होंने बताया, “जब मैं खान साहब से मिला था, तो मैंने उनसे पूछा था, ‘खान साहब, 20-22 साल हो गए इस स्टारडम को देखते हुए और आप तो दिल्ली वाले हैं, क्या कभी फैंस पर गुस्सा नहीं आता? क्या कभी भड़ास निकालने का मन नहीं करता?’ इस पर शाहरुख ने मुझसे कहा, ‘इन फैंस ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, कि इन्हें डांट सकूं। मैंने खुद ही ऑनस्क्रीन कुछ ऐसा दिया है, जिसकी वजह से यह सब कर रहे हैं। अगर किसी की गलती है तो वह मेरी है। अगर मैं यह सब नहीं करता, तो ये मेरे पास आते भी नहीं, न ही मेरे घर के बाहर खड़े होते, न ही मेरे साथ फोटो खिंचवाते, और न ही हाथ मिलाने की कोशिश करते। जिस गलती की मैंने बात की है, उसके लिए मैं इन्हें डांट नहीं सकता।’ शाहरुख ने आगे कहा कि कभी-कभी इंसान से हो जाता है, और वह भी भड़ास निकालने का मन करता है, लेकिन कोशिश करनी चाहिए कि सामने वाले पर गुस्सा न निकाला जाए।”
View this post on Instagram
शाहरुख-जयदीप की फिल्म
जयदीप अहलावत को शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में सपोर्टिंग रोल में देखा गया था। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जयदीप शाहरुख की अपकमिंग फिल्म किंग में नजर आ सकते हैं, जिसका निर्देशन पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी अहम भूमिका में होंगे। शाहरुख ने इस फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। फिलहाल, जयदीप सैफ अली खान के साथ फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आ रहे हैं।