गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“पिछले छह साल से एक ऑफर नहीं आया”, ये है मोहब्बतें के एक्टर ने अपनी जिंदगी का सच बताया

ये है मोहब्बतें और कस्तूरी जैसे हिट शो में नजर आ चुके टीवी एक्टर करण पटेल ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। 41 वर्षीय करण ने बताया कि उन्हें पिछले छह साल से किसी टेलीविजन शो का ऑफर नहीं मिला है। इसके अलावा, उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की और इसे ‘सॉफ्ट पोर्न’ कहकर आलोचना की।

करण पटेल ने कहा कि आजकल सैकड़ों नए कलाकार इंडस्ट्री में आ रहे हैं, जो बहुत कम फीस पर काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया, “पहले टीवी पर अच्छा पैसा मिलता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। नए एक्टर्स हमारी फीस का 10% लेकर काम कर लेते हैं। निर्माता अब एक शो के बजट में दो वेब सीरीज बनाने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन क्वालिटी कहां गई?” ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते प्रभाव पर करण ने कहा कि उन्हें वहां भी कोई मौका नहीं मिल रहा, चाहे रोल अच्छा हो या बुरा। उन्होंने ओटीटी शो को लेकर कहा, “आजकल की ज्यादातर वेब सीरीज सॉफ्ट पोर्न बनकर रह गई हैं। अगर इन शो में अश्लील दृश्य या रोमांस न हो, तो दर्शक इन्हें देखना पसंद नहीं करते, भले ही कहानी में इसकी जरूरत न हो।”

करण पटेल ने बॉलीवुड पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक फिल्म की सफलता के बाद सभी उसी रास्ते पर चल पड़ते हैं। उन्होंने कबीर सिंह और एनिमल का जिक्र करते हुए कहा कि अब बड़े प्रोडक्शन हाउस जैसे धर्मा और वाईआरएफ भी रोमांस के बजाय थ्रिलर फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं। करण ने 2021 में बिग बॉस 15 में मेहमान के तौर पर और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट के रूप में भी हिस्सा लिया था। 2023 में उन्होंने दारन छूने नामक फिल्म बनाई, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles