बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

बैडएस रविकुमार बनकर हिमेश बॉक्स ऑफिस पर लाए तूफान, रविवार को हुई बंपर कमाई

हिमेशा रेशमिया (Himesh Reshammiya) की बैडएस रविकुमार(Badass RaviKumar) ने पहले ही दिन दो स्टार किड की फिल्म को पीछे छोड़ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की। फिल्म का सीधा मुकाबला जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा के साथ था।

हिमेशा रेशमिया ने लंबे समय बाद की वापसी

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और इसके कुछ सीन्स और डायलॉग्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए है। इतने लंबे गैप के बाद हिमेश ने जिस तरह से वापसी की और इस जेनरेशन की फिल्म और एक्टर्स के बीच बैडएस रविकुमार जिस तरह से टिकी हुई है उसके लिए इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। हिमेशा रेशमिया बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने काफी एक्सपेरिमेंट किया है। एक्टर ने सिंगिंग के साथ शुरुआत की और अब एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं।

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं हिमेश

समीक्षकों ने भले ही इस फिल्म को अच्छे रिव्यू ना दिए हो लेकिन सिनेमाघरों की भीड़ कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। ‘बैडएस रविकुमार’ को थिएटर में ऑडियंस की भीड़ जुटी और अपने फेवरेट एक्टर को एक्शन करते देख सीटी मारने लगी। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर आते ही बैडएस रविकुमार ने तहलका मचा दिया है।
हिमेश रेशमिया की अन्य फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘रेडियो’,’कजरारे’,’दमादम’ और ‘द एक्सपोज’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ का भी हिस्सा थे।

कितना रहा फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन?

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो चुके हैं और इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी कमी हुई और ये दो करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। हालांकि इसके बावजूद इसकी कमाई नई फिल्मों के मुकाबले बेहतर है। वहीं सैकनिल्क पर अर्ली ट्रेंड्स भी आ चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 1.40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 6.15 करोड़ हो चुका है। फिलहाल हिमेश रेशमिया की वापसी से उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं देखते हैं ये कहां तक जाती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles