रविवार, अप्रैल 20, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

हनी सिंह के कॉन्सर्ट का टिकट बिना नाम के बेचा, Zomato को महाराष्ट्र साइबर सेल भेजेगा शो कॉज नोटिस

महाराष्ट्र सायबर सेल ने ज़ोमेटो टिकटिंग प्लेटफॉर्म को शो कॉज नोटिस भेजने की तैयारी की है, क्योंकि सिंगर हनी सिंह के कॉन्सर्ट की टिकट बिना नाम के बेची गई थीं। इस मामले में सायबर सेल ने ज़ोमेटो से जवाब मांगा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई “कोल्डप्ले कॉन्सर्ट” के दौरान कथित टिकट ब्लैकमार्केटिंग के मामले के बाद की गई है। महाराष्ट्र सायबर सेल ने बुक माय शो और ज़ोमेटो को निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया था कि बड़े इवेंट्स या कॉन्सर्ट्स के टिकट पर खरीदार का नाम प्रिंट होना चाहिए, ताकि ब्लैकमार्केटिंग को रोका जा सके। इसके अलावा, आयोजकों से कहा गया था कि टिकट पर नाम और आईडी कार्ड की जानकारी मेल खानी चाहिए, तभी व्यक्ति को इवेंट में एंट्री मिल सके।

महाराष्ट्र सायबर सेल के चीफ यशस्वी यादव ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि बड़े इवेंट्स में टिकटों की भारी डिमांड के कारण लोग टिकटों को बड़े दामों पर बेचने के लिए खरीद रहे थे। उन्होंने बताया कि अब एक श्वेत पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स से आवश्यक बदलावों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस पर ज़ोमेटो ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। कंपनी ने दावा किया कि उनकी कार्यप्रणाली पूरी तरह से कानून के अनुसार है और वे हमेशा कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते आए हैं। साथ ही, ज़ोमेटो ने यह भी कहा कि हनी सिंह के कॉन्सर्ट के अलावा, अन्य म्यूजिक इवेंट्स में भी एम-टिकट्स के जरिए खरीदार के नाम शामिल किए गए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles