गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

IIFA 2025: करण जौहर ने खुद को बताया ‘बॉलीवुड का बादशाह’, कार्तिक आर्यन ने उड़ाया मजाक—बोले, ‘हे भगवान, तुम और!’

IIFA के 25वें संस्करण से पहले कार्तिक आर्यन और करण जौहर मेजबानी की रिहर्सल के दौरान एक-दूसरे पर मज़ाक उड़ाते नजर आए। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों “शाही” और “शहजादा” को लेकर नोकझोंक कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत करण के यह कहने से होती है, “शाही का मतलब कुछ होता है, कार्तिक। मैं बॉलीवुड का बादशाह हूं, तुम नहीं।” इस पर कार्तिक चुटकी लेते हुए जवाब देते हैं, “अगर तुम बादशाह हो, तो मैं भारतीय सिनेमा का राजकुमार हूं।”

करण मजाक में ताली बजाते हुए कहते हैं, “हे भगवान! तुम और रॉयल्टी? असली रॉयल्टी तो मैं हूं!” इस पर कार्तिक करण के वजन घटाने पर तंज कसते हुए कहते हैं, “आप इतने पतले कैसे हो गए? ऐसा लग रहा है कि किसी ने करण भेज दिया और जौहर बाकी रह गया!” करण भी पलटवार करते हुए कार्तिक की 2023 की फिल्म शहजादा पर चुटकी लेते हैं, “ओह मिस्टर शहजादा!” इस पर कार्तिक हंसते हुए जवाब देते हैं, “मज़ाक शहजादा पर ही बनता है!” जिस पर करण कहते हैं, “उस पर तो कुछ भी नहीं बनता!” इस मजेदार वीडियो को कार्तिक ने कैप्शन दिया, “K बनाम K #IIFA2025″।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


फिल्मों की बात करें तो कार्तिक जल्द ही श्रीलीला के साथ एक अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। यह एक म्यूजिकल ट्रैजिक लव स्टोरी होगी, जिसमें प्यार, लालसा और नियति की गहराइयों को दर्शाया जाएगा। फिल्म का पहला लुक 15 फरवरी को रिलीज हुआ था, जिसमें कार्तिक गिटार बजाते और सिगरेट पीते हुए एक इंटेंस लुक में नजर आए। फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है और इसे टी-सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, करण जौहर के साथ पुराने विवाद के बावजूद, कार्तिक को अब धर्मा प्रोडक्शंस की एक नई फिल्म भी मिल गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles