कपिल शर्मा की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 का पहला लुक आखिरकार रिलीज हो गया है। शूटिंग शुरू होने की घोषणा के बाद, अब मेकर्स ने फिल्म के मचअवेटेड सीक्वल की रोमांचक झलक शेयर की है। पोस्टर में कपिल शर्मा दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे पर हैरानी साफ देखी जा सकती है। वहीं, उनके साथ खड़ी दुल्हन ने घूंघट से अपना चेहरा छिपा रखा है, जिससे यह रहस्य बना हुआ है कि यह मिस्ट्री गर्ल कौन है।
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह के लीड रोल वाली यह फिल्म पहली किस्त की मजेदार कॉमेडी और एंटरटेनमेंट को फिर से वापस लाने का वादा करती है। फिल्म के पहले लुक ने पहले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और फैंस अब आने वाले हफ्तों में और भी सरप्राइज की उम्मीद कर रहे हैं। किस किस को प्यार करूं 2 का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं, जबकि इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैबोरेशन में प्रोड्यूस किया है।
सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
फिल्म के पोस्टर पर फैंस के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “भाई, इस बार सिर्फ एक ही बीवी होगी या फिर से धमाल मचाने वाले हो?” एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “इसी का इंतजार था, कपिल भाई का बड़ा फैन हूं!” वहीं, किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “वाह, अब मजा आएगा! लेकिन कपिल पाजी, इस बार कितनी शादियां करोगे?”
View this post on Instagram