गुरूवार, मई 8, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“शाहिद के साथ करीना और सैफ के साथ रोजा: एक ही छत के नीचे दिखे दोनों स्टार्स अपने-अपने पार्टनर्स के साथ खुश”

बॉलीवुड में सितारों के बीच पर्सनल रिश्ते बनना और फिर उनका टूटना एक सामान्य बात हो गई है। अफेयर, ब्रेकअप, शादी और तलाक बॉलीवुड की इस ग्लैमरस दुनिया का हिस्सा हैं। कुछ सितारे अपनी जिंदगी में प्यार पा लेते हैं, जबकि जिनके पास यह मौका नहीं आता, वे आगे बढ़कर नए साथी के साथ शादी कर लेते हैं। इस कड़ी में सैफ अली खान और शाहिद कपूर जैसे दो बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स से अलग होने के बाद अपने जीवन में नए मोड़ लिए हैं।

सैफ और शाहिद अपनी एक्स पार्टनर्स के साथ एक ही छत के नीचे

साल 2006 के 13वें स्टार स्क्रीन अवार्ड्स शो में शाहिद कपूर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपनी एक्स विदेशी गर्लफ्रेंड रोजा के साथ एक ही छत के नीचे नजर आए थे। इस इवेंट में करीना और शाहिद एक साथ बैठे थे, जबकि सैफ और रोजा भी साथ थे। उस वक्त तक सैफ और करीना के बीच कोई अफेयर नहीं था, लेकिन 2007 में शाहिद और करीना की राहें अलग होने लगीं। उसी साल शाहिद और करीना की जोड़ी ने फिल्म जब वी मेट में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी, लेकिन इसके बाद दोनों को फिर कभी साथ में पर्दे पर नहीं देखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gani Munde (@star.retrotv)


दोनों कपल्स की जिंदगी में बदलाव

करीना कपूर खान ने बाद में सैफ अली खान के साथ कुर्बान और टशन जैसी फिल्मों में काम किया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। 2012 में करीना ने सैफ से शादी कर ली। इसके तीन साल बाद शाहिद कपूर ने भी मीरा राजपूत से शादी कर ली। आज दोनों के पास अपने-अपने परिवार हैं। इस इवेंट के दौरान रानी मुखर्जी को फिल्म कभी अलविदा ना कहना के लिए बेस्ट जोड़ी का अवार्ड मिलते देखा गया, और काजोल भी मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आईं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles