एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर अपनी खास दोस्त से फैन्स को मिलवाया और एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया। मनीषा की खास दोस्त कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति नवल हैं, जिन्होंने फिल्म ‘सौदागर’ में मनीषा की सास का किरदार निभाया था। इंस्टाग्राम पर अपनी सहेली के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए मनीषा ने लिखा, “अपनी सबसे करीबी दोस्त के साथ समंदर किनारे टहलना बेहद शानदार अनुभव है। मुझे याद है कि बचपन में मैं दीप्ति नवल की फिल्में देखा करती थी और जब मुझे उनके साथ ‘सौदागर’ में काम करने का मौका मिला, तो मैं बेहद खुश हुई थी। फिल्म में उन्होंने मेरी सास का रोल निभाया था। इतने सालों बाद भी हमारा रिश्ता उतना ही मधुर और सहज है।”
मनीषा ने जुहू बीच की खूबसूरती की भी तारीफ की और कहा, “मुंबई मेरे लिए हमेशा एक साधारण शहर से कहीं ज्यादा रहा है। यहां शाम के समय समंदर की हवा की खुशबू, जुहू बीच पर सूर्यास्त की सुनहरी रोशनी, और हर गली में एक अलग तरह की दुनिया बसी है। यही वह जगह है जहां मैजिक होता है, जहां क्रिएटिव माइंड्स विकसित होते हैं और दोस्त बनते हैं। यहां दिल को घर जैसा महसूस होता है और स्ट्रीट फूड का क्या कहना – मसालेदार भेल पूरी से लेकर गरमागरम वड़ा पाव तक, ऐसा स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा। हर निवाले में एक याद, हर स्वाद में एक कहानी होती है।”
View this post on Instagram
मनीषा ने आगे बताया कि रेत पर टहलना उन्हें अपनी पुरानी यादों से जुड़ने का मौका देता है। उन्होंने लिखा, “यहां बीच पर की गई हर सैर मुझे याद दिलाती है कि मैंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कहां से की और मैं किन-किन लोगों से मिली। इस शहर ने मुझे कभी न भूलने वाली यादों और खूबसूरत सफर से नवाजा।”
मनीषा और दीप्ति नवल के बीच दोस्ती का एक खास रिश्ता है। मनीषा कोइराला ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सौदागर’ से की थी, जिसमें दीप्ति नवल भी थीं। इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण सुभाष घई ने किया था, और इसमें दिलीप कुमार और राज कुमार मुख्य भूमिका में थे।
कैंसर से जंग जीतने के बाद मनीषा ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 2009 में फिल्म ‘दो पैसे की धूप, चार आने की बारिश’ से की थी, जिसमें उन्होंने एक बूढ़ी सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। इसी साल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फिल्म रिलीज हुई थी। इसके अलावा, दीप्ति नवल के निर्देशन में बनी एक फिल्म में मनीषा ने 12 साल के बच्चे की मां का किरदार भी निभाया था।