मलयालम फिल्म ‘एम्पुरान’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से विवादों में घिरी हुई है। इसी को देखते हुए को-प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर ने 1 अप्रैल को घोषणा की कि फिल्म में 24 कट्स लगाए जाएंगे। पहले मेकर्स ने 17 कट्स तय किए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि फिल्म की री-एडिटिंग जारी है, जिसमें एक हिस्सा पूरा हो चुका है और दूसरे हिस्से पर काम शुरू हो गया है।
मोहनलाल स्टारर ‘L2: एम्पुरान’ का नया एडिटेड वर्जन 2 अप्रैल से सिनेमाघरों में आ सकता है। इसमें गर्भवती महिला से जुड़े हिंसक दृश्य हटा दिए गए हैं, जबकि खलनायक का नाम बदलकर ‘बजरंगी’ से ‘बलदेव’ कर दिया गया है। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी के अनुरोध पर फिल्म की ‘थैंक यू’ स्लाइड से उनका नाम हटा दिया गया है। इसके अलावा, फिल्म में प्रमुख जांच एजेंसी NIA के संदर्भ को भी नए वर्जन में म्यूट कर दिया गया है।
एंटनी पेरुंबवूर ने स्पष्ट किया कि फिल्म को दोबारा एडिट करने का निर्णय टीम का सामूहिक फैसला था, न कि किसी बाहरी दबाव का परिणाम। उन्होंने कहा, “हम गलत विषयों पर फिल्में नहीं बनाते। फिल्म को व्यापक रूप से सराहा गया है, और विवाद की कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ही हमने ये बदलाव किए हैं।”
इस बीच, 1 अप्रैल 2025 को केरल उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर ‘एम्पुरान’ की स्क्रीनिंग रोकने की मांग की गई। याचिकाकर्ता ने फिल्म में गोधरा कांड के बाद हुए सांप्रदायिक दंगों को दिखाने पर आपत्ति जताई, यह तर्क देते हुए कि इससे सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है।